बुलंदशहर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Shradha murder case : बुलंदशहर का सिरफिरा युवक बोला - "35 क्या 36 टुकड़े कर देता", वीडियो हुआ वायरल

Google Oneindia News

दिल्ली में दरिन्दगी की वीभत्स दास्तान ने मन विचलित कर दिया है। इन दिनों मीडिया में चल रहे श्रद्धा हत्याकांड के बारे में आपने सुना ही होगा। दिल्ली की इस घटना को बयां करने में शब्द तक नाकाफी हैं। यह घटना बहुत ही अमानवीय और घृणित हैं और आश्चर्य होता है कि कुछ नराधम किस सीमा तक जा सकते हैं। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ है जिसमे एक युवक श्रद्धा के हत्यारे आफताब का समर्थन करते हुए कह रहा है कि "मै होता तो 35 क्या 36 टुकड़े कर देता, टुकड़े करने में समय ही कितना लगता है।" बता दें की इन दिनों ऐसे कट्टरपंथियों का जमावड़ा सोशल मीडिया पर खासतौर से देखने को मिलता है।

"एक झटके में धड़ाधड़ आप टुकड़े कर सकते हैं"

देश में इन दिनों श्रद्धा हत्याकांड को लेकर लोगों में खासा आक्रोश और गुस्सा है। श्रद्धा की दर्दनाक हत्या को लेकर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इंटरव्यू देते हुए कहता नजर आ रहा है कि गुस्से में इंसान 35 या 36 टुकड़े भी कर सकता है, लिहाजा जो आफताब ने किया वह गुस्से में किया और टुकड़े करने में समय कितना लगता है, एक झटके में धड़ाधड़ करके आप टुकड़े कर सकते हैं, अगर मैं भी गुस्से में होता तो 35 की जगह 36 टुकड़े कर देता, वीडियो में युवक यह भी कहता हुआ नजर आ रहा है कि उसका नाम राशिद खान है और वह उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है।

पुलिस की टीमें तलाश में जुटी

पुलिस की टीमें तलाश में जुटी

वीडियो वायरल होने के बाद बुलंदशहर पुलिस भी हरकत में आई और वीडियो में दिख रहे कथित युवक राशिद खान को बुलंदशहर एसएसपी ने रडार पर लेते हुए कई टीमें इस सिरफिरे की तलाश में लगा दी हैं। एसएसपी का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है और जानकारी मिली है की यह वीडियो दिल्ली का है। लेकिन वीडियो में आरोपी शख्स स्वयं ही अपना नाम बता रहा है और बुलंदशहर का निवासी होने की बात भी कह रहा है। इसलिए पुलिस टीमें लगातार इस युवक की तलाश कर रही है। युवक के मिलने पर और शिनाख्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदू संगठनों में जमकर आक्रोश

हिंदू संगठनों में जमकर आक्रोश

वहीं दूसरी ओर पूरे मामले को लेकर बुलंदशहर में हिंदू संगठनों में भी जमकर आक्रोश है। बुलंदशहर में हिंदू संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज बुलंदशहर में एसएसपी कार्यालय पर राष्ट्रीय शक्ति फाउंडेशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के लिए और आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा की जिस बेरहमी से श्रद्धा का क़त्ल किया गया, उससे भी ज्यादा घिनोना है ऐसे कट्टरपंथियों का श्रद्धा के कातिल आफताब का समर्थन करना। यह किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Shraddha Walker Case : फॉरेंसिक साइंस लैब में दिखा आफताब, पॉलीग्राफ टेस्ट हुआShraddha Walker Case : फॉरेंसिक साइंस लैब में दिखा आफताब, पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ

English summary
Shradha murder case: Bulandshahr's headstrong youth said - "35 would have broken into 36 pieces", video went viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X