बुलंदशहर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बुलंदशहर: इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के आरोपी के साथ मंच पर दिखे भाजपा जिलाध्यक्ष, फोटो वायरल

Google Oneindia News

बुलंदशहर। 3 दिसंबर 2018 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के स्याना थाना क्षेत्र के चिंगरावठी गांव में गोकशी को लेकर हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब यह मामला एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में है। दरअसल, शिखर अग्रवाल को 'प्रधानमंत्री जन-कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान' जिला महामंत्री बना गया है। इतना ही नहीं, एक तस्वीर में शिखर अग्रवाल को बीजेपी के जिलाध्यक्ष सर्टिफिकेट देते हुए नजर आ रहे हैं। शिखर अग्रवाल वही शख्स है, जिसपर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या की साजिश रचने का आरोप है।

अनिल सिसोदिया थे मुख्य अतिथि

अनिल सिसोदिया थे मुख्य अतिथि

'प्रधानमंत्री जन-कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान' कार्यक्रम 14 जुलाई को आयोजित हुआ था। संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया मुख्य अतिथि थे। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि वह भारत सरकार की योजनाओं का पूरे भारत में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उनका दावा है कि बीजेपी के शीर्ष नेता उनके मेंटर हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

वहीं, सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष शिखर अग्रवाल को सर्टिफिकेट देते हुए नजर आ रहे हैं। सर्टिफिकेट में शिखर को संगठन का जिला महामंत्री बताया गया है। शिखर बीजेपी की युवा इकाई का स्थानीय अध्यक्ष रह चुका है। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। शिखर अग्रवाल के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद अनिल सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस 'संगठन का बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था। इससे ज्यादा इस बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है।'

शिखर अग्रवाल ने कही ये बात

शिखर अग्रवाल ने कही ये बात

वहीं, इस तस्वीर के बारे में बात करते हुए शिखर अग्रवाल ने कहा, 'आरोप लगाना एक बात होती है और साबित होना अलग बात। मैंने अपनी जिंदगी में कुछ भी गलत नहीं किया है।' साथ ही मुझे जो पद मिला है वो मेरे द्वारा किए गए कार्यो को देखते हुए मिला है। शिखर ने दावा कि उसने हमेशा जन-जन तक जाकर पार्टी की योजनाओं को जनपद के हर आदमी तक पहुंचाया है। साथ ही कहा कि उसने जनता की सेवा के लिए ही ज़िला महामंत्री की ज़िम्मेदारी ली है।

'जय श्री राम' के नारे के साथ हुआ था आरोपियों का स्वागत

'जय श्री राम' के नारे के साथ हुआ था आरोपियों का स्वागत

पिछले 24 अगस्त, 2019 को बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों की जमानत के बाद जय श्री राम और वंदे मातरम के नारों के साथ स्वागत किया गया था। जमानत पर छूटे आरोपियों को लोगों ने फूलों की माला पहुंचाई। कई लोग आरोपियों के साथ सेल्फी लेते दिखे। बता दें कि बुलंदशहर हिंसा के आरोपी जीतू फौजी, शिखर अग्रवाल, हेमू, उपेंद्र सिंह राघव, सौरव और रोहित राघव को जमानत मिली थी। कोर्ट से जमानत लेकर जेल से बाहर जैसे ही यह आरोपी बाहर आए, तो हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान भारत माता की जय, वन्दे मातरम और जय श्री राम के नारे लगे थे।

क्या था मामला

क्या था मामला

बता दें कि 3 दिसंबर 2018 को जब स्याना इलाके में गोकशी की खबर के बाद हिंसा भड़की तो इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे थे। पुलिस ने भीड़ को काबू करने की कोशिश की थी और आंसू गैस के गोले दागे थे। इसी दौरान उग्र भीड़ ने सुबोध कुमार सिंह पर हमला कर दिया था। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सुबोध कुमार सिंह को गोली मारने से पहले उनकी पिटाई भी की गई थी। इंस्पेक्टर की सिर में गोली लगने से मौत हुई थी। इसी हिंसा में एक युवक सुमित की भी मौत हो गई थी। बुलंदशहर हिंसा ने यूपी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए थे और योगी सरकार की खूब किरकिरी हुई थी।

ये भी पढ़ें:- मां-बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में AIMIM नेता कदीर खान गिरफ्तार, कांग्रेस नेता पर भी केसये भी पढ़ें:- मां-बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में AIMIM नेता कदीर खान गिरफ्तार, कांग्रेस नेता पर भी केस

Comments
English summary
bulandshahr violence case: BJP district president photo with man accused of Inspector murder
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X