बदायूं न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नड्डा के बदायूं पहुंचने से पहले बेकाबू हुई भीड़, होर्डिंग-बैनर खोलकर अपने साथ ले गए लोग

नड्डा के बदायूं पहुंचे से पहले बेकाबू हुई भीड़, होर्डिंग-बैनर खोलकर अपने साथ ले गए लोग

Google Oneindia News

बदायूं, 29 दिसंबर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंगलवार 28 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बदायूं में जनसभा थी। जनसभा शुरू होने से पहले ही आई भीड़ बेकाबू हो गई और जनसभा स्थल से जाने लगी। इस दौरान कार्यकर्ता होर्डिंग, बैनर खोलकर अपने साथ ले गई। दरअसल, जनसभा स्थल पर जेपी नड्डा एक घंटे के विलंब से पहुंचे थे। वहीं, मौसम खराब हो गया था, जिसकी वजह से कार्यकर्ता जनसभा स्थल छोड़कर जाने लगे।

Recommended Video

UP Election 2022: Nadda की रैली के बाद लोगों ने उखाड़े Hoardings, जलेगा चूल्‍हा | वनइंडिया हिंदी
UP Election 2022 JP Nadda Budaun Samajwadi Party

दरअसल, जनसभा इस्लामियां इंटर कालेज के मैदान में आयोजित होनी थी। जनसभा में केंद्रीय से लेकर स्थानीय वक्ता तक बोल चुके थे, लेकिन मुख्य अतिथि जेपी नड्डा नहीं पहुंचे। इसी बीच बूंदाबांदी भी होने लगी। इससे जनसभा में जुटी भीड़ वहां उखड़नी शुरू हो गई। भाजपा पदाधिकारियों ने भीड़ को रोकने के प्रयास किए, लेकिन तमाम लोग बाहर निकल गए। इस दौरान गेट पर पुलिस और भीड़ के बीच काफी देर तक धक्का मुक्की की स्थिति बनी रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन के दौरान मैदान की कुर्सियां खाली पड़ रही।

होर्डिंग-बैनर तक उखेड़कर ले गई भीड़
राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन के बीच सभा से उखड़ी भीड़ होर्डिंग बोर्ड उखेड़कर ले जानी लगी। युवाओं से लेकर बुर्जुग भी मोदी और योगी के साथ नेताओं के बोर्डिंग ले जाते नजर आए। जनसभा से लेकर मुख्य मार्गों पर खड़ी पुलिस टीम भी इन्हें रोकने में विफल साबित रही। टोकने पर यह पुलिस टीम से नोकझोंक पर उतारू हो गए।

सपा पर साधा निशाना
जनसभा में काफी विलंब से पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीधे समाजवादी पार्टी (सपा) पर प्रहार किया। कहा कि हम पूरे विश्वास के साथ अपना हिसाब दे रहे हैं, अखिलेश यादव तरह-तरह के प्रलोभन देकर लोगों को झांसा दे रहे हैं। कहा कि हम किसान की बात करते हैं, हमारे मुंह से गन्ना निकलता है, लेकिन उन लोगों के मुंह से जिन्ना निकलता है। जिन्ना का नाम लेने वाले देश के लिए खतरा हैं। अयोध्या मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग मंदिर बनवाने से रोक रहे थे, कारसेवकों पर गोलियां चलवा रहे थे, आज मंदिर में जाकर घंटा हिला रहे हैं। जिन्हें ठीक से आचमन करने नहीं आता वह तिलक लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- जानें धनकुबेर पीयूष जैन की जेल में कैसी बीती रात, कभी लेता करवटें तो कभी टहलताये भी पढ़ें:- जानें धनकुबेर पीयूष जैन की जेल में कैसी बीती रात, कभी लेता करवटें तो कभी टहलता

Comments
English summary
UP Election 2022 JP Nadda Badaun Samajwadi Party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X