क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया की सबसे लंबी महिला ने पहली बार किया हवाई सफर, कम पड़ी जगह तो एयरलाइन ने 6 सीटें हटाई

Google Oneindia News

रुमेसा गेलगी दुनिया की सबसे लंबी महिला हैं। इस उपलब्धि के लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में भी दर्ज है। उन्होंने बीते दिनों अपने जीवन की पहली हवाई यात्रा की। यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए तुर्की एयरलाइंस को विमान से 6 सीटें भी हटानी पड़ गई। अपने पहले हवाई यात्रा के बारे में जानकारी गेलगी ने खुद इंस्टग्राम पोस्ट शेयर करके दी। उन्होंने तुर्की के इस्तांबुल से संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए यात्रा की। यह सफर 13 घंटे का था।

first time travell world largest women

ये भी पढ़ें- Air Asia का बड़ा फैसला, भारत में अपनी बची हिस्सेदारी एयर इंडिया को बेचेगी एयरलाइंस

गेलगी की लंबाई है 7 फीट 0.7 इंच

गेलगी की लंबाई है 7 फीट 0.7 इंच

गिनीज के अनुसार गेलगी 215.16 सेमी यानि कि 7 फीट 0.7 इंच की हैं। मौजूदा दौर में जितने भी धरती पर जीवित व्यक्ति हैं, गेलगी की सबसे लंबी उंगली, सबसे लंबे हाथ और सबसे लंबी पीठ भी होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के गेलगी की लंबाई इतनी इसलिए है, क्योंकि उन्हें वीवर नामक सिंड्रोम है। यह सिंड्रोम दुर्लभ आनुवंशिक स्थिति, त्वरित विकास और उल्लेखनीय रूप से उन्नत हड्डी की उम्र का कारण होता है।

गेलगी ने हवाई जहाज के सदस्यों का जताया आभार

गेलगी ने हवाई जहाज के सदस्यों का जताया आभार

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार इस सिड्रोम के कारण गेलगी के जोड़ों में गतिशीलता अन्य लोगों की अपेक्षा थोड़ा कम होती है। इसके अलावा उन्हें थोड़ा चलने, सांस लेने और निगलने में भी कठिनाई होती है। 25 वर्षीय गेलकी ने इस यात्रा के लिए सहयोग करने के लिए विमान के सभी सदस्यों का आभार जताया।

गेलगी बोलीं यह मेरी पहली हवाई यात्रा है, लेकिन आखिरी नहीं

गेलगी बोलीं यह मेरी पहली हवाई यात्रा है, लेकिन आखिरी नहीं

पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करने को लेकर गेलगी ने कहा कि यह उनकी पहली हवाई यात्रा है, लेकिन आखिरी नहीं। उन्हें मौका मिलेगा तो फिर ऐसी यात्राएं करेंगी। उन्होंने कहा कि विमान के सदस्यों की वजह से उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।

नौकरी की तलाश में अमेरिका गईं हैं गेलगी

नौकरी की तलाश में अमेरिका गईं हैं गेलगी

प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने वाली सुश्री गेलगी ने कहा कि वह ज्यादा मौकों की तलाश में छह महीने के लिए अमेरिका में रहेंगी। वहीं, यात्रा करने के लिए तुर्कीश एयरलाइंस ने भी उन्हें धन्यवाद दिया है। साथ ही एयरलाइंस की तरफ से उन्हें भविष्य में भी इस तरह की मदद का आश्वासन दिया गया है। आपको बता दें कि गेलगी ठीक तरह से यात्रा कर सकें, इसलिए एयरलाइन ने 6 सीटों को हटाकर स्ट्रेचर में बदल दिया था।

Comments
English summary
worlds tallest woman first time flown in plane Turkish Airlines
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X