
डॉक्टरों ने कहा था कभी नहीं होगी प्रेंग्नेट,उस महिला ने दिया "सुपर बेबी" को जन्म, हाइट-वजन कर देगा हैरान

Woman Gives Birth to Superbaby: महिला को डॉक्टरो ने कह दिया था कि अब वो कभी गर्भवती नहीं हो पाएंगी, वो ही महिला ना ही केवल प्रेग्नेंट हुई बल्कि एक बहुत ही स्वस्थ बच्चें को जन्म दिया है। बच्ची का वजन और लंबाई ने डॉक्टरों तक को हैरान कारण मां ने अपनी इस बच्ची को सुपरबेबी बताया है।

सुपर बेबी को देखकर डॉक्टर भी हुए हैरान
41 साल की उम्र में पांच किलो के बच्चे को जन्म देने वाली महिला का नाम लुसियाना ब्रांट है जो ब्राजील में रहती हैं। लुसियाना ने बताया कि जन्म के बाद बच्ची को देखकर मैं क्या डॉक्टर तक हैरान थे। बच्ची का वजन और लंबाई के कारण मां ने अपनी इस बच्ची को सुपरबेबी बताया है।

नवजात का वजह है लगभग साढ़े पांच किलो
द सन की रिपोर्ट के अनुसार लुसियाना ने बताया था कि डॉक्टरों ने उसे कहा था कि उम्र के चलते हार्मोन्स की कमी होने के कारण वो अब कभी मां नहीं बन सकती लेकिन उसके बाद मैं गर्भवती हुई और पांच किलो के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

लुसियाना की सबसे बड़ी बेटी 23 साल की है
हालांकि बिट्रेन की लुसियाना का ये पहला बच्चा नहीं है, उनके पहले से पांच बच्चे है, और उनकी सबसे बड़ी बेटी की उम्र 23 साल है। लुसियाना ने कहा मुझे डॉक्टरों ने कहा था कि मेरे गर्भवती होने की संभावना कम है लेकिन मैंने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा और गॉड ने मुझे ये खुशी दी।
Recommended Video


20 इंच है हाइट और साढ़े पांच किलो है वजन
लुसियाना ने अपनी इस साढ़े 5 किलो की बेटी को सुपर बेबी होने का दावा किया है और उसका नाम मारिया रखा है। मारिया की लंबाई 20 इंच और वजन साढ़े 5 किलो है। बच्चे का वजन अधिक होने के कारण डॉक्टर ने सिजेरियन डिलीवरी करवाई। डॉक्टरों के अनुसार जन्म के बाद बच्चों का वजन दो से तीन किलो ही होता है, जबकि मारिया का वजन साढ़े 5 किलो है। वजन के कारण मारिया बहुत ही क्यूट नजर आ रही, उसके जन्म के बाद अस्पाताल के लोग उसे देखने के लिए पहुंच रहे थे।
भाई की शादी में यूके से लौटकर बहन ने किया सरप्राइज, Video देख लोग दुल्हन के लिए हुए चिंतित