क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छुट्टी बिताने के लिए महिला ने किराए पर लिया कमरा, बेडरूम से बाथरूम तक छिपे मिले 10 कैमरे

महिला ने खुलासा किया है कि उसे किराए के घर में एक-दो नहीं, बल्कि 10 खुफिया कैमरे लगे हुए मिले।

Google Oneindia News

फिलाडेल्फिया: किसी शोरूम के ट्रायल रूम या होटल के कमरे और बाथरूम में छिपे हुए कैमरे मिलने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। कई बार ये कैमरे कुछ इस तरह खुफिया तरीके से फिट किए जाते हैं कि आम लोगों के लिए इन्हें खोज पाना भी काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अक्सर कैमरे के अंदर लोगों के निजी पल कैद हो जाते हैं और जिसकी वजह से कभी-कभी उन्हें ब्लैकमेलिंग का भी शिकार होना पड़ता है। लेकिन, क्या आपने कभी सुना है कि किसी किराए के घर के अंदर भी इस तरह के खुफिया कैमरे लगे हों? चौंकिए मत, एक महिला ने इसी तरह की घटना का खुलासा किया है, जहां उसे किराए के घर में एक-दो नहीं, बल्कि 10 कैमरे लगे हुए मिले।

महिला ने वीडियो में बताई पूरी कहानी

महिला ने वीडियो में बताई पूरी कहानी

'द डेली स्टार' की खबर के मुताबिक, मामला पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया शहर का है, जहां इस महिला ने एक घर किराए पर लिया, लेकिन जब उसे हकीकत का पता चला तो वो हैरान रह गई। इस महिला ने पूरी घटना को टिकटॉक वीडियो के जरिए लोगों के साथ शेयर किया है। महिला ने बताया कि वो अपनी छुट्टियों के दौरान टूर पर निकली और एक अमेरिकी वेकेशन रेंटल कंपनी के जरिए फिलाडेल्फिया में एक घर किराए पर लिया।

शावर और बेडरूम सहित पूरे घर में 10 खुफिया कैमरे

शावर और बेडरूम सहित पूरे घर में 10 खुफिया कैमरे

महिला ने बताया कि उस घर में सबसे पहले उसकी नजर छत पर लगे पंखे में फिट किए गए कैमरे पर गई। इसके बाद महिला और उसकी दोस्त ने जब गहराई से जांच की तो बाथरूम के शावर और बेडरूम सहित पूरे घर में 10 खुफिया कैमरे लगे हुए मिले। दोनों ने तुरंत फिलाडेल्फिया पुलिस और कंपनी को इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद कंपनी के एक अधिकारी ने उन्हें दूसरे घर में शिफ्ट किया।

महिला ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

महिला ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

महिला ने घर के अंदर मिले कैमरों की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की हैं। इसके साथ ही महिला ने लोगों को आगाह किया है कि जब कभी ऐसी स्थिति आए तो बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं, कंपनी की तरफ से महिला को उसकी रकम रिफंड करने की पेशकश तो की गई है, लेकिन साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि पुलिस ने उन्हें बताया कि घर के अंदर कोई छिपा हुआ कैमरा नहीं मिला है।

'शुक्र है कि हमने वो कैमरे पकड़ लिए'

'शुक्र है कि हमने वो कैमरे पकड़ लिए'

इस मामले में महिला ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमने पूरी घटना की सूचना कंपनी और पुलिस को दी है। हमें नहीं मालूम कि इस घर के मालिक के पास क्या-क्या वीडियो फुटेज हैं और वो इन फुटेज के साथ क्या कर रहा है। ये बहुत ही असुरक्षित और डरावना है। ईश्वर का शुक्र है कि हमने वो कैमरे पकड़ लिए और वक्त रहते वहां से बाहर निकल आए।'

'पूरे घर को चेक किया तो डर गए'

'पूरे घर को चेक किया तो डर गए'

इसके अलावा अपने टिकटॉक वीडियो में महिला ने बताया, 'हम दोनों सोफे पर सोए हुए थे और जब सोकर उठे तो हमारी नजर छत के पंखे में खुफिया तरीके से फिट किए गए कैमरे पर पड़ी। हम दोनों काफी डर गए और तय किया कि पूरे घर को एक बार चेक करते हैं। सबसे पहले हमने बाथरूम चेक किया, जहां स्प्रिंकलर के अंदर हमें कैमरा लगा हुआ मिला। इसके लिए हमने प्लैश टेस्ट किया, जिसमें वो कैमरा पकड़ा गया।'

ये भी पढ़ें- लाइव रिपोर्टिंग कर रही एंकर को शख्स ने गलत जगह किया टच, कैमरे में कैद हुई हरकतये भी पढ़ें- लाइव रिपोर्टिंग कर रही एंकर को शख्स ने गलत जगह किया टच, कैमरे में कैद हुई हरकत

कंपनी का दावा- पुलिस को नहीं मिला कोई कैमरा

वहीं, अमेरिकी वेकेशन रेंटल कंपनी के प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा, 'हमारी पॉलिसी में इस बात का सख्ती से पालन किया जाता है कि ऐसा कोई छिपा हुआ कैमरा नहीं होना चाहिए और अगर फिर भी ऐसी कोई घटना सामने आती है, तो उसपर एक्शन लिया जाता है। इस केस में हमारी सिक्योरिटी टीम ने उस होस्ट को सस्पेंड कर दिया है और उसकी प्रॉपर्टी को भी लिस्ट से हटा दिया है। हम अपने उन गेस्ट को पूरी तरह से सपोर्ट करने के अलावा मामले की जांच भी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने हमें बताया है कि घर के अंदर उन्हें कोई भी छिपा हुआ कैमरा नहीं मिला और वो इस केस को बंद करने जा रहे हैं।'

Comments
English summary
Woman Found 10 Spy Camera Hidden In Rented Room
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X