क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाई-बहन के बीच बने संबंध की संतान है वो, जानकर दंग रह गई बेटी और फिर..

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ब्रिटेन की एक महिला के सामने 32 सालों के बाद अपने मां-बाप का सच सामने आया है। महिला जिसे अपना मां-बाप मानकर उनसे बेहद प्यार करती थी, वो असल जिंदगी में भाई-बहन हैं। ये सच जानकर 32 साल की डॉना प्राइस बुरी तरह से हिल गई हैं। उन्हें इस सच को जानकर सदमा लगा है और माता-पिता के प्रति उनका सम्मान नफरत में बदल गया है।

 woman finds out her parents are siblings complain against her to police

साल 2014 में उन्हें इस सच का पता चला कि उनके माता-पिता आपस में भाई-बहन हैं। इस सच ने प्राइस के परिवार को तोड़ दिया। इस सच को जानने के बाद पहले तो वो इसपर विश्वास नहीं कर पाई थी, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे सबूत जुटाने शुरू कर दिए। जब उन्होंने सारे सबूत इक्ट्ठा कर लिए तो प्राइस उसे लेकर फौरन पुलिस के पास पहुंच गईं। मामला कोर्ट पहुंच गया। कोर्ट ने प्राइस के माता-पिता को दोषी पाया। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें जेल की सजा नहीं सुनाई, क्योंकि प्राइस की डीएनए उनके पिता से मैच नहीं कर रहा था।

इस पूरे मामले पर प्राइस के पिता रॉबिन प्राइस का कहना है कि जब उनकी शादी हुई तो उन्हें ये बात नहीं पता थी कि वो आपस में भाई-बहन है। उन्हें जब इस बात का पता चला, तब तक वो एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगे थे।प्राइस के पिता ने माना कि उनका रिश्ता कानून के नजर में अवैध है और गलत है, लेकिन उनकी शादी इस जानकारी के अभाव में हुई थी। आपको बता दें कि ब्रिटेन के कानून के मुताबिक कोई भी एडल्ट अपने परिवार के किसी भी सदस्य के साथ शारीरिक संबंध नहीं बना सकता है। ब्रिटेन के सेक्शुअल ऑफेन्सेज ऐक्ट 2003 के तहत इसे गैर-कानूनी माना गया है। भले ही प्राइस के माता-पिता सजा से बच गए हो, लेकिन उनका परिवार टूट गया है और उनकी बेटी ने उनसे अपना संबंध तोड़ लिया है।

Comments
English summary
A woman reported her parents to the police after discovering they are brother and sister.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X