क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब 83 वर्षीय महिला को हुआ 28 साल के ऑटो मैकेनिक से प्यार, दोनों ने की शादी, पढ़ें इनकी अजब-गजब प्रेम कहानी

83 वर्षीय महिला को हुआ 28 साल के ऑटो मैकेनिक से प्यार, अब दोनों ने की शादी, पढ़ें इनकी अजब-गजब प्रेम कहानी

Google Oneindia News

प्यार हमसे हमेशा विश्वसनीय काम करवाता है। कई कहानियां हर दिन इंटरनेट पर अजब-गजब लव स्टोरी की वायरल होती है। इस बार सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी युवक और पोलिश महिला की प्रेम कहानी वायरल हो रही है। 28 साल के पाकिस्तानी युवक हाफिज नदीम जो पेश से एक ऑटो मैकेनिक है, उससे एक 83 वर्षीय पोलिश महिला को प्यार हो गया। 83 वर्षीय महिला 28 साल के युवक से शादी करने के लिए पोलैंड से पाकिस्तान चली गईं। हाफिज पाकिस्तान के काजीपुर का रहने वाला है। इन अजब-गजब प्रेम कहानी दोनों के उम्र के फासलों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है।

 उम्र के अंतर को नजरअंदाज कर कपल ने की शादी

उम्र के अंतर को नजरअंदाज कर कपल ने की शादी

डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए और उम्र के अंतर को नजरअंदाज करते हुए 83 वर्षीय पोलिश महिला ने पाकिस्तान में एक 28 वर्षीय व्यक्ति से शादी कर ली है। 28 वर्षीय व्यक्ति एक ऑटो मैकेनिक है। बुजुर्ग महिला का नाम ब्रोमा बताया जा रहा है। ब्रोमा और 28 साल के हाफिज नदीम ने पाकिस्तान के हाफिजाबाद में शादी की है।

पोलैंड से पाकिस्तान आई महिला

पोलैंड से पाकिस्तान आई महिला

पोलैंड की रहने वाली ब्रोमा हाफिज नदीम से शादी करने के लिए अपने देश से पाकिस्तान आईं। इस जोड़े ने एक पारंपरिक समारोह में शादी की और शादी के बंधन में बंध गए। महिला इस्लाम के सभी नियमों का पालन कर रही हैं। ब्रोमा ने लाल रंग का पारंपरिक एथनिक सेट पहना था और हाथों पर मेहंदी भी लगाई थी।

सोशल मीडिया से शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

सोशल मीडिया से शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

इनकी लव स्टोरी की शुरुआत दोस्ती से हुई थी। डेली पाकिस्तान से बात करते हुए नदीम ने बताया है कि उसने सबसे पहली बार 6 साल पहले ब्रोमा से बात की थी। दोनों की बातचीत दोस्ती में बदल गई और फिर प्यार हो गया। सबसे हैरानी वाली बात ये है कि दोनों ने शादी के पहले कभी भी एक-दूसरे से मुलाकात नहीं की थी। नदीम ने इसकी पुष्टि की और बताया कि वे शादी से पहले कभी एक-दूसरे से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले थे।

शादी की सागिरह का वीडियो हुआ वायरल

शादी की सागिरह का वीडियो हुआ वायरल

हालांकि दोनों ने शादी एक साल पहले की थी। लेकिन डेली पाकिस्तान ग्लोबल नाम के यूट्यूब चैनेल ने इस कपल की स्टोरी फिर से शेयर की है, जो वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपनी पहली सालगिरह पर दिए एक इंटरव्यू के बाद यह जोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में है। कपल का कहना है कि शादी के बाद दोनों काफी खुश हैं।

कपल ने किया हक मेहर का भी भुगतान

कपल ने किया हक मेहर का भी भुगतान

रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने हक मेहर का भुगतान भी किया, जो इस्लामी कानून और शादियों के दौरान भुगतान किए गए रीति-रिवाजों के तहत एक अनिवार्य भुगतान है। ब्रोमा से मिलने से पहले नदीम की भविष्य को लेकर कुछ और ही प्लानिंग थी। उनके परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि ब्रोमा के साथ निकाह करने से पहले उनकी अपनी चचेरी बहन से शादी होने वाली थी। हालांकि अब दोनों ने खुशी-खुशी शादी कर ली है।

ये भी पढ़ें- 'मुझे लगा मैं थकी हुई हूं..', बच्चे के जन्म से 48 घंटे पहले ही महिला को प्रेगनेंसी का चला पता, डॉक्टर भी हैरानये भी पढ़ें- 'मुझे लगा मैं थकी हुई हूं..', बच्चे के जन्म से 48 घंटे पहले ही महिला को प्रेगनेंसी का चला पता, डॉक्टर भी हैरान

Comments
English summary
when 83 year old polan Woman marry to Pakistan Auto Mechanic read real love story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X