क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: गाय दुह रहा था युवक, तभी बिल्ली पास में आ बैठी, दूध पीने के लिए पैर हिला-हिला कर किया इशारा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिल्ली को गाय-भैंस का दूध बहुत भाता है। घर में कहीं दूध रखा हो और बिल्ली पहुंच जाए, तो 100% चांस हैं आपको वो नहीं मिलेगा! दूध को बिल्ली पी जाती है। और, यह कहावत आपने अक्सर सुनी होगी- "बिल्ली से दूध की रखवाली कराओगे?" इस कहावत का मतलब होता है कि "भक्षक को रक्षा का काम सौंपना!"

ताजा दूध पीने के लिए बिल्ली ने की डिमांड!

ताजा दूध पीने के लिए बिल्ली ने की डिमांड!

यहां ​​बिल्ली के दूध पीने की बात हम यूं ही नहीं कर रहे हैं, आईए और देखिए यह वीडियो। एक युवक गाय से दूध दुह रहा है और बिल्ली वहां आ बैठती है। आप देख सकते हैं कि ​कैसे बिल्ली दूध पीने के लिए युवक के पैर में अपने पैर मार-मारकर इशारा कर रही है। युवक गाय के थन (बूब्स) बिल्ली की ओर करके दबाता है तो दूध की धार बिल्ली के मुंह पर पड़ती है।

दूध की धार पड़ी तो चाव से पीने लगी

दूध की धार पड़ी तो चाव से पीने लगी

अब यहां आप देख रहे होंगे कि बिल्ली अपने मुंह पर पड़ने वाला पूरा दूध चट करती जाती है। सोशल मीडिया पर इससे पहले तो एक ऐसा वीडियो आया था जिसमें बिल्ली खुद पशु के थन से दूध पी रही थी। इसके अलावा एक बिल्ली जमीन पर बैठी कुतिया का दूध पीते भी देखी गई। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।

यहां बन रहा पशुओं के लिए पहला ब्लड बैंक, गाय-भैस से लेकर कुत्ते-बिल्लियों काे भी खून चढ़ाकर बचाया जा सकेगायहां बन रहा पशुओं के लिए पहला ब्लड बैंक, गाय-भैस से लेकर कुत्ते-बिल्लियों काे भी खून चढ़ाकर बचाया जा सकेगा

बिल्ली की ये बातें आपको नहीं पता होंगी

बिल्ली की ये बातें आपको नहीं पता होंगी

बिल्ली दुनियाभर में सबसे ज्यादा पाले जाने वाले जीवों में से एक है। कुत्ते की तरह बिल्लियों को भी इंसानी बस्तियों में रहना पसंद है। ये कच्चे घरों में ज्यादा मिलती हैं। हालांकि, विदेशों में तो लोग इनके लिए आधुनिक सुविधाएं भी रखते हैं।

बिल्ली वो प्राणी है जो किसी छोटे से बिल, जाली या खिड़की में अपना सिर घुसा ले तो अपने शरीर का बाकी हिस्सा भी आराम से आर-पार कर लेती है।

बिल्लियों की दुनियाभर में कई नस्लें हैं।

  • बिल्ली की नस्ल / औसतन वजन
  • नार्वेजियन-1 बिल्ली: 3 और 9 किग्रा के बीच।
  • ब्रिटिश शॉर्टहेयर बिल्ली: 6 और 8 किग्रा के बीच।
  • यूरोपीय बिल्ली: 3,6 और 4,5 किग्रा के बीच।
  • फारसी बिल्ली: 3 और 5,5 किग्रा के बीच।
  • सियामेस कैट: 2 और 4,5 किग्रा के बीच।
  • साइबेरियन बिल्ली: 4 और 9 किग्रा के बीच।
  • मेन कॉइन कैट: 4,5 और 11 किग्रा के बीच।
  • रैगडोल बिल्ली: 4,5 से 9 किग्रा के बीच।

Comments
English summary
Watch: Viral Video The Cat drinks Cow milk, man doing help
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X