क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO : हार्ट बीट से ज्यादा तेज है इस सांप की स्पीड, देखिए कैसे किया चूहे का शिकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 मई: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांपों के ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं, जो हैरान करने वाले हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी एक सेकेंड के लिए अपनी आंखों पर भरोसा नहीं करेंगे। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स एनाकोंडा के सामने एक मरे हुए चूहे को लटकाता है। अपने शिकार को देखते ही एनाकोंडा पलभर में उसपर अटैक करता है और पलक झपकते ही उसे दबोच लेता है। बेहद हैरान करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

स्नेक ब्रीडर और कंटेंट क्रिएटर है शख्स

स्नेक ब्रीडर और कंटेंट क्रिएटर है शख्स

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो Theblackivory_ Reptiles नाम की प्रोफाइल से शेयर किया है। प्रोफाइल के मुताबिक, इंस्टाग्रामर एक पब्लिक फिगर है। शख्स ने खुद को स्नेक ब्रीडर और कंटेंट क्रिएटर बताया है। इंस्टाग्राम पर इस शख्स के 73 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स भी हैं।

घर में दर्जनों सांप पाल रखे है शख्स

घर में दर्जनों सांप पाल रखे है शख्स

यह शख्स सांप से जुड़े अब तक दर्जनों वीडियो अपलोड कर चुका है। कभी वह सांप को गले में लपेटे दिखता है, तो कभी सांप को चूहा खाने के लिए देता है। सांप ही नहीं, सांपों की अन्य प्रजातियों को भी वह अपने घर में पालता है। उनके साथ खेलता भी है। यही नहीं जिस बिच्छू को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, उस खतरनाक बिच्छू को यह शख्स अपने चेहरे पर रखकर लेट जाता है। बिच्छू के एक वीडियो में शख्स ने लिखा, 'कभी-कभी डर हमें रोक लेता है, लेकिन जब आप इसे जाने देते हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं।'

येलो एनाकोंडा ने सेकेंड्स में किया चूहे का शिकार

येलो एनाकोंडा ने सेकेंड्स में किया चूहे का शिकार

शख्स ने चार दिन पहले जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह एक येलो एनाकोंडा के सामने मरे हुए चूहे को लटकाता है। एनाकोंडा जैसे ही चूहे को देखता है, अटैक कर देता और दबोचकर जकड़ लेता है। शख्स ने वीडियो शेयर करते येलो एनाकोंड की 1 से 10 के बीच में स्पीड को रेट करने के लिए कहा है।

10 हजार साल पहले गायब हुआ ये सांप वापस लौटा, अब इंसानों के बीच रहकर तेजी से बढ़ा रहा अपनी आबादी10 हजार साल पहले गायब हुआ ये सांप वापस लौटा, अब इंसानों के बीच रहकर तेजी से बढ़ा रहा अपनी आबादी

English summary
watch video Yellow Anaconda hunt mouse in seconds
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X