क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब आपस में भिड़े दो खूंखार पायथॉन, वीडियो देखने के बाद उड़ जाएंगे होश, VIDEO

Python fighting: क्लिप में दो पायथॉन को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है। दोनों ही पायथॉन काफी खतरनाक लग रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान होते हुए रिएक्ट कर रहे हैं।

Google Oneindia News

Credit: Jay Brewer/Instagram

Pythons video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियोज खूब वायरल होते हैं। अकसर जंगलों से भी जानवरों के कई ऐसे क्लिप चर्चा में रहते हैं, जिन्हें अगर किसी ने रिकॉर्ड ना किया हो तो इनपर यकीन कर पाना ही मुश्किल हो जाए। जंगल की दुनिया बेहद ही अजब-गजब और खूबसूरत है। यहां छोटे से लेकर बड़े तक... हर तरह के जानवर हैं। बड़े जानवरों की बात करें, तो बड़े सांप और पायथॉन को देखकर लोगों की हालत खराब हो जाती है लेकिन ये देखने में बड़े खूबसूरत भी लगते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर दो पायथॉन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों आपस में लड़ते हुए देखे जा सकते हैं।

वायरल हो रहा पायथॉन का वीडियो
जानवरों की दुनिया भी बेहद अजब गजब है। रेप्टाइल्स या सरीसृपों की बात की जाए, तो इन्हें दूर से ही देखकर किसी की भी हालत खराब हो जाए। पायथॉन दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही खतरनाक भी। हाल ही में पायथॉन का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दो पायथॉन आपस में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं।

अमेरिकन यूट्यूबर और जू प्रीहिस्टोरिक आईएनसी के सीईओ और फाउंडर जे ब्रीवर ने ये शानदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दो विशाल अजगरों को आपस में लड़ते देखा जा सकता है। क्लिप में एक काला और एक सफेद अजगर आपस में लिपटकर एक दूसरे से जबरदस्त लड़ाई कर रहे हैं।

Credit: Jay Brewer/Instagram

ब्रीवर ने कैप्शन में लिखा, ये हैरत भरा है कि एक अजगर कितना बड़ा हो सकता है। मैं जानता हूं कि हर कोई बड़े सांपों के साथ या उनके पास नहीं रह सकता। लेकिन मुझे हमेशा से ये भी पता है कि मेरे लिए ये छोटी सी उम्र से ही थे। लेकिन हर कोई इस बात से सहमत नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि मैं पीछे मुड़कर देखूंगी कि जीवन में अपनी राह चुनना बहुत फायदेमंद हो सकता है। हां.. कभी-कभी ये कठिन हो सकता है जब आप युवा होते हैं तो खुद को नकारात्मक लोगों से दूर रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। कभी हार ना मानें और विश्वास रखें।

पायथॉन की लड़ाई के इस वीडियो को अब तक 30 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही इसे 1,62,000 लोगों ने लाइक किया है। लोग इतने बड़े पायथॉन्स को देखने के बाद काफी हैरान हैं। यूजर्स इसे क्लिप को देखने के बाद काफी हैरान हैं। एक यूजर ने कहा कि कैलिफोर्निया में सरीसृपों की सैकड़ों प्रजातियां हैं, जिनमें सांपो से लेकर मगरमच्छों और कछुए तक शामिल हैं।

English summary
Two pythons are fighting shocking video goes viral netizens reacted
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X