क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्री चि‍कन की चाहत ने ट्विटर पर बनाया इन्‍हें अनोखा सरताज, जानि‍ए क्‍या हुआ ऐसा

16 साल के ऐसे लड़के के बारे में बताते हैं जिन्‍होंने फ्री चिकन की एक छोटी सी डिमांड पर करीब चार लाख रिट्वीट बटोर लिये।

Google Oneindia News

नई द‍िल्‍ली। टिवटर केवल 140 शब्‍दों का ऐसा खेल है जो लाखों करोड़ों लोगों के बीच अपनी बात कहने के लिए एक अनोखा प्‍लेटफॉर्म देता है। हममें से कई लोग तो ऐसे हैं जो आए दिन टि्वटर का इस्‍तेमाल करते हैं। अगर कोई ट्वीट अच्‍छी भी लगी तो ज्‍यादा से ज्‍यादा सौ, दो सौ या तो फिर पांच सौ रिटिवट मिल जाती हैं। वो भी तब जब आप हैजटैग के जरिए कोई मजाकिया ट्वीट या फोटो शेयर करते हैं। यहां 16 साल के ऐसे लड़के के बारे में बताते हैं जिन्‍होंने फ्री चिकन की एक छोटी सी डिमांड पर करीब चार लाख रिटवीट बटोर लिये। लेन डी जेनरेस नाम के इस टिवटर यूजर ने अप्रैल 2015 से सोशल मीडिया पर खुद को पहचान दिलाने के लिए इस यूनीक काम को किया।

फ्री चिकन से बन गए टवीटर के सरताज

3,430,240 से ज्‍यादा रिटवट और 900,000 लाइक्‍स

लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इन्‍हें खोजने का काम एक टिवटर यूजर कार्टर विलकरसन ने किया है। दरअसल, उन्‍होंने फ्री चिकन सर्व करते हुए एक अनोखा टिवट किया था। यह बात तब सामने आई जब कार्टर विलकरसन ने 8 मई को "Most retweet author" के तौर पर उनका ऑफ‍िशियल डिक्‍लेरेशन किया। उन्‍हें अपने टिवट पर 3,430,240 से ज्‍यादा रिटिवट और 900,000 लाइक्‍स मिले हैं। कॉर्टर विलकरसन ने उनके लिए अपने टवीट अकाउंट पर स्‍पेशल डिमांड की है। कि 18 मिलियन लोग आएं और उन्‍हें चिकन नगेटस दिलाने में उनकी हेल्‍प करें।'कपिल' उल्‍कापिंड से पिंड छुड़ाकर कुछ यूं भागे केजरीवाल

Read more:'कपिल' उल्‍कापिंड से पिंड छुड़ाकर ऐसे भागे केजरीवालRead more:'कपिल' उल्‍कापिंड से पिंड छुड़ाकर ऐसे भागे केजरीवाल

टिवटर पर अपनी ही ऑस्‍कर-सेल्‍फी का तोड़ा रि‍काॅर्ड

इसके बाद टिवटर पर डी-जनरेस टिवटर कैंपेन चल गई। उन्‍होंने इसके पहले 2014 में एक ऑस्‍कर ग्रुप सेल्‍फी के नाम से एक ग्रुप सेल्‍फी वायरल की थी। उसे भी लोगों ने खूब पसंद किया था। टिवटर यूजर कार्टर विलकरसन ने उन्‍हें इस बात के लिए सर्टिफि‍केट देकर नवाजा है। हालांकि कार्टर ने इस बात का भरोसा भी दिलाया कि उन्‍हें इंतजार है कि उन्‍हें इस अनोखी टिवट के लिए 18 मिलियन से ज्‍यादा retweet की उम्‍मीद की है।

Read more: दिल्‍ली एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाडि़यों के साथ आतंकवादियों जैसा व्‍यवहार, 13 घंटे भूखे-प्यासे बैठे रहेRead more: दिल्‍ली एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाडि़यों के साथ आतंकवादियों जैसा व्‍यवहार, 13 घंटे भूखे-प्यासे बैठे रहे

Comments
English summary
The most retweeted tweet is now a teen’s plea for free chicken nug
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X