क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वायरल हुआ Swiggy डिलीवरी ब्वॉय तो कंपनी लगी खोजने, कहा- पता बता दो हम इनाम देंगे

Google Oneindia News

मुंबई, 8 जुलाई। कुछ दिन पहले घोड़े पर सवार स्विगी के एक डिलीवरी ब्वॉय का वायरल वीडियो तो आपने देखा ही होगा। मुंबई का बताए जा रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब शेयर किया। वीडियो खूब वायरल हुआ और लोगों ने तारीफ भी खूब की लेकिन ये नहीं पता चल पाया कि वह डिलीवरी ब्वॉय कौन था।

स्विगी ने शुरू की यंग स्टार की तलाश

स्विगी ने शुरू की यंग स्टार की तलाश

यही सवाल स्विगी के सामने भी है और कंपनी ने डिलीवरी ब्वॉय के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देने का ऐलान भी किया है।

स्विगी ने डिलीवरी ब्वॉय को खोजने के लिए बकायदा एक नोट जारी किया है। इसमें कहा गया है इंटरनेट पर मौजूद बाकी लोगों की तरह ही हम भी इस शख्स की अभी तक पहचान नहीं कर पाए हैं। स्विगी ने पूछा है "ये बहादुर यंग स्टार कौन है।"

'तूफान पर सवार है या बिजली पर?'

'तूफान पर सवार है या बिजली पर?'

स्विगी ने आगे कहा "वो तूफान पर सवार है या फिर बिजली पर? उसकी पीठ पर जो बैग है उसके अंदर क्या है। आखिर एक भारी बारिश के दिन वह मुंबई की व्यस्त सड़क क्यों पार करना चाह रहा है। जब वो ऑर्डर डिलीवर करने गया तो उसने अपना घोड़ा कहां पर पार्क किया।"

स्विगी ने शुरू किया हॉर्स हंट

स्विगी ने शुरू किया हॉर्स हंट

स्विगी ने इस घोड़े वाले डिलीवरी ब्वॉय के लिए एक 'हॉर्स हंट' शुरू की है जिसमें इस 'एक्सीडेंटल ब्रांड एंबेसडर' के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। स्विगी ने बताया कि जो भी इस घोड़े वाले की जानकारी देगा उसे 500 रुपये स्विगी मनी दी जाएगी।

क्या था पूरा मामला?

क्या था पूरा मामला?

पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर अचानक एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें घोड़े पर सवार एक शख्स भारी बारिश के बीच फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी का बैग लेकर जाते नजर आ रहा था। वीडियो में स्विगी का डिलीवरी बैग लिए घोड़े पर सवार शख्स भारी बारिश में व्यस्त सड़क पार करता दिख रहा था। वीडियो मुंबई का बताया गया था और इसे यूजर ने हाथों हाथ लिया।

कुछ दिन पहले ही वायरल हुआ था ऊबर का किराया

कुछ दिन पहले ही वायरल हुआ था ऊबर का किराया

मुंबई ऐसी अजब-गजब चीजों की पहली बार गवाह नहीं बनी है। अभी हाल ही एक शख्स ने 50 किमी की राइड के लिए 3000 रुपये चार्ज करने के ऊबर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था। श्रवण कुमार नाम के यूजर ने लिखा था कि ऊबर 50 किमी के लिए जितना चार्ज कर रहा है वह मुंबई से गोवा की फ्लाइट के किराये से भी ज्यादा है। उन्होंने लिखा कि "गोवा की फ्लाइट मेरे होम राइड से सस्ती है।"

 Swiggy की शाही डिलीवरी, मुंबई की बारिश में डिलीवरी ब्वॉय ने घोड़े पर सवार होकर की फूड डिलीवरी, देखें Video Swiggy की शाही डिलीवरी, मुंबई की बारिश में डिलीवरी ब्वॉय ने घोड़े पर सवार होकर की फूड डिलीवरी, देखें Video

Comments
English summary
swiggy delivery boy riding on horse goes trending in internet company start search
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X