क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंक्चर बनाने वाले के प्यार में गिरी रईस पाकिस्तानी महिला, एक नजर में ऐसे हुआ इश्क, फिर की शादी

Pakistani couple love story: पाकिस्तान की एक अमीर महिला को पंक्चर बनाने वाले से इस कदर प्यार हो गया कि दोनों ने शादी कर ली। सोशल मीडिया पर दोनों की लव स्टोरी वायरल हो रही है।

Google Oneindia News

Pakistan love story

Pakistani Woman Falls in Love With Tyre Technician: 'इश्क पर जोर नहीं चलता साहब, ये तो बस हो जाता है', यह लाइन पाकिस्तान की रईस महिला पर एक दम फिट बैठती हैं। क्योंकि अमीर परिवार में पली-बढ़ी आयशा को पंक्चर बनाने वाले से इस कदर प्यार हो या कि दोनों ने शादी करने का फैसला किया। अब सोशल मीडिया पर इस पाकिस्तानी कपल की लव स्टोरी वायरल हो रही है। (Photo-Youtuber Syed Basit Ali)

रईस महिला का दिल पंक्चर बनाने वाले पर आया

रईस महिला का दिल पंक्चर बनाने वाले पर आया

वैसे तो इस तरह से प्यार और फिर शादी का वाक्या पाकिस्तान के लिए नया नहीं है। पाकिस्तान में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब किसी महिला ने ऐसे शख्स को अपना दिल दिया हो, जो उसके ओहदे और उम्र में बराबर का ना हो। अमीरी-गरीबी को भूलाकर अपने प्यार को मुकाम देने के कई हैरान कर देना वाले किस्से पाकिस्तान से सामने आ चुके हैं। अब एक रईस महिला का दिल गाड़ियों के पंक्चर बनाने वाले शख्स पर आ गया और दोनों ने शादी कर ली।

पाकिस्तानी यूट्यूबर को सुनाई अपनी लव स्टोरी

पाकिस्तानी यूट्यूबर को सुनाई अपनी लव स्टोरी

यह कपल हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली (Youtuber Syed Basit Ali) के साथ एक इंटरव्यू में दिखाई दिया। जिसमें आयशा ने बताया कि उसकी मुलाकात जिसैन से उस वक्त हुई जब उसने अपनी गाड़ी की टायर का पंक्चर निकलवाया। प्यार में पड़ने के बाद आयशा ने जिसैन से मिलने का बहाना खोजा और फिर टायर पंक्चर करके मुलाकात करती थी। और फिर दोनों ने शादी कर ली। पाकिस्तान की इस लव स्टोरी ने अब सोशल मीडिया पर लोगों का जमकर ध्यान खींचा है।

आयशा को ऐसे जेंटलमैन लगा जिसैन

आयशा को ऐसे जेंटलमैन लगा जिसैन

इंटरव्यू में आयशा ने बताया कि कैसे वह जिसैन से मिलीं। यह सब तब शुरू हुआ, जब एक सफर के दौरान उनका टायर पंक्चर हो गया। उसने अपने टायर को ठीक करने में मदद के लिए कुछ लोगों से संपर्क किया, फिर उन्होंने अपनी कार को जिसैन की दुकान पर धकेल दिया। गाड़ी को देखते ही जिसैन ने तुरंत अपनी दुकान के कर्मचारियों से गाड़ी फटाफट ठीक करने के लिए कहा। जब आयशा अपनी गाड़ी ठीक कराने के लिए इंतजार कर रही थी, तब उसने उसे चाय की पेशकश की और उसकी गाड़ी तैयार करवाई। अपने प्रति जिसैन के इस रवैये ने आयशा के दिल में गहरी छाप छोड़ दी और उसे उससे प्यार हो गया।

बार-बार पंक्चर करके गाड़ी, मिलने के ढूंढती थी बहाने

बार-बार पंक्चर करके गाड़ी, मिलने के ढूंढती थी बहाने

फिर उसके बाद आयशा ने जिसैन को देखने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। महिला ने जानबूझ कर उससे बार-बार मिलने के लिए अपनी गाड़ी को पंक्चर भी करवा लिया। अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए जिसैन ने कहा कि आयशा एक प्यार करने वाली इंसान हैं। उसने यह कहा कि वो कभी-कभी मेरे पेशे का मजाक उड़ाकर चिड़ाती भी हैं। हालांकि, उनकी अलग-अलग सोशल स्टेटस उनके रिलेशनशिप में कभी बाधा नहीं बना।

55 साल के रफीक के हाथ के बने मटन पर फिर फिदा हुई 22 साल की आलिया, अब शादी कर बना लिया पति55 साल के रफीक के हाथ के बने मटन पर फिर फिदा हुई 22 साल की आलिया, अब शादी कर बना लिया पति

English summary
Strange love story of Pakistan: Rich woman falls in love with tyre technician
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X