क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: पैराग्लाइडर की मदद कर रहा शख्स हवा में उड़ा, ऊंचाई पर पहुंचते ही हाथ छूटा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 फरवरी: दुनियाभर के युवाओं का रुझान एडवेंचर की ओर बढ़ता जा रहा है। इसमें सबसे पसंदीदा पैराग्लाइडिंग है, जो दुनिया में बहुत सारी जगहों पर होता है। अगर सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया जाए, तो पैराग्लाइडिंग बहुत ही शानदार एडवेंचर है, लेकिन कई बार नियमों की अनदेखी से लोगों की जान पर बन आती है। इसी तरह का मामला अब चिली से सामने आया है। (वीडियो-नीचे)

मदद के दौरान हादसा

मदद के दौरान हादसा

ताजा घटना मध्य चिली के लास विजकाचास पुएंतो ऑल्टो (कॉर्डिलेरा प्रांत) की है। वहां पर एक ग्राउंड वर्कर पैराग्लाइडिंग पायलट की मदद करता है, लेकिन उसके साथ एक हादसा होता है और वो भी हवा में उड़ जाता है। इसके बाद जो हुआ वो काफी ज्यादा भयवाह था। इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

शुरू में बिगड़ा संतुलन

शुरू में बिगड़ा संतुलन

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की को लेकर पैराग्लाइडर पायलट उड़ान भरने वाला रहता है, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ जाता है। इस पर वहां मौजूद ग्राउंड वर्कर उसकी मदद को पहुंचता है। वो दोनों को सेट ही करता रहता है कि हवा का तेज झोंका आता है। इस वजह से पैराशूट ऊपर उठ जाता है और ग्राउंड वर्कर लटक जाता है।

कुछ ही देर में हाथ छूटा

कुछ ही देर में हाथ छूटा

चंद सेकेंड में पायलट, लड़की और ग्राउंड वर्कर काफी ऊंचाई पर चले जाते हैं। इस दौरान ग्राउंड वर्कर पायलट की कमर के पास लगे बैक के पट्टे को पकड़कर लटका रहता है। धीरे-धीरे तीनों ऊपर की ओर जाते हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद ग्राउंड वर्कर का संतुलन बिगड़ता है और वो नीचे गिर जाता है। इसके बाद पायलट तेजी से उसका नाम लेकर चिल्लाता है।

बच गई जान

बच गई जान

कुछ देर चिल्लाने के बाद पायलट शांत हो जाता है और पैराशूट को सुरक्षित तरीके से उड़ाते हुए लैंड करवाता है। इस दौरान लड़की ने भी दोनों की काफी मदद करने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई। हालांकि बाद में ग्राउंड वर्कर को रेस्क्यू कर लिया गया। गनीमत ये रही कि उसको गंभीर चोट नहीं लगी, जिस वजह से उसकी जान भी बच गई।

DGAC ने शुरू की जांच

DGAC ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही हवाई यात्रा नियामक, नागरिक वैमानिकी महानिदेशालय (डीजीएसी) ने जांच शुरू कर दी है। DGAC ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उनके प्रकाश में आया है। वो पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। साथ ही पैराग्लाइडिंग कंपनी से भी रिपोर्ट मांगी गई है।

'भैया, मैं क्या करूं भैया...' पैराग्लाइडिंग करते हुए लड़की की हालत हुई खराब, वीडियो वायरल'भैया, मैं क्या करूं भैया...' पैराग्लाइडिंग करते हुए लड़की की हालत हुई खराब, वीडियो वायरल

Comments
English summary
Shocking Video Man helping paraglider flew into air central Chile
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X