क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धरती पर कितनी हैं चीटिंया, जानिए वो तरीका जिससे वैज्ञानिकों ने कर डाला इनकी गिनती करने का असंभव काम

धरती पर कितनी हैं चीटिंया, जानिए वो तरीका जिससे वैज्ञानिकों ने कर डाला इनकी गिनती करने का असंभव काम

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 21 सितंबर। दुनिया में कितनी चीटियां हैं इसकी गिनती करने के बारे में सोच कर ही हमारा दिमाग चकरा जाता है लेकिन हम आपको कहें कि वैज्ञानिकों ने ये असंभव कार्य को संभव कर दिया है तो आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ये ही सच्‍चाई है। आइए जानते है कि आखिर दुनिया में चीटियों की कितनी संख्‍या है और ये वो कौन सा तरीका है जिसके जरिए वैज्ञानिक इनकी गिनती करने जैसा असंभव कार्य कर पाए हैं।

वैज्ञानिकों ने असंभव कार्य को बनाया संभव

वैज्ञानिकों ने असंभव कार्य को बनाया संभव

चीटिंयों की वास्‍तविक संख्‍या कभी हम जान पाएंगे इसके बारे में हमने कभी कल्‍पना भी नहीं की थी लेकिन वैज्ञानिकों ने वो काम करके दिखा दिया है। वैज्ञानिकों ने एक विशेष तरीके को अपनाकर ये अंदाजा लगा लिया है कि आखिर धरती पर चीटिंयों की संख्‍या कितनी है।

 दुनिया में हैं 200 लाख करोड़ चीटियां

दुनिया में हैं 200 लाख करोड़ चीटियां

वैज्ञानिकों ने एक शोध में ये कामयाबी हासिल की है। जिसमें चीटिंयों की गिनती की गई और अनुमान बताया गया कि धरती पर 20 क्वाड्रिलियन चीटियां हैं। अगर भारतीय संख्‍या की बात करें तो धरती पर चीटियों की कुल संख्‍या 200 लाख करोड़ हैं। यानी पृथ्‍वी पर 20,000,000,000,000,000 चीटियां मौजूद हैं।

200 लाख करोड़ चीटियां मिलकर 1.20 करोड़ टन ड्राई कार्बन बनाती हैं

200 लाख करोड़ चीटियां मिलकर 1.20 करोड़ टन ड्राई कार्बन बनाती हैं

वैज्ञानिकों ने अपने शोध के बाद ये बताया कि 200 लाख करोड़ चीटियां मिलकर 1.20 करोड़ टन ड्राई कार्बन बनाती हैं। जितना की पृथ्‍वी पर मौजूद सभी स्‍तनधारी जानवर और पक्षी साथ मिलकर भी नहीं बना पाते हैं। ड्राई कार्बन का भार पृथ्‍वी पर मौजूद इंसानों के वजन का पांचवा हिस्‍सा है।

कैसे वैज्ञानिकों की इनकी गिनती

कैसे वैज्ञानिकों की इनकी गिनती

चीटियां हम इंसान की तरह धरती पर हर जगह पाई जाती है। ये घर से लेकर जंगल, चट्टानों, पहाड़ों समेत हर जगह पाई जाती है। इसलिए इनकी गिनती कर पाना बहुत ही असंभव लगता था लेकिन प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज ने सोमवार को एक पेपर जारी किया। जिसमें बताया गया कि 6 से अधिक विवि और सांइटिस्‍ट इंस्‍टीट्यूट इसमें जुटे और 489 स्‍टडीज की और उसका विश्‍लेशण किया। जिसके बाद उसमें चीटियों की संख्‍या निकाली गई। इससे पूर्व किए गए ऐसे शोध में बताई गई संख्‍या में चीटियों की आबादी 20 गुना ज्‍यादा है।

चीटियों की संख्‍या जानना क्‍यों जरूरी था

चीटियों की संख्‍या जानना क्‍यों जरूरी था

बता दें चीटियों की संख्‍या जानना इसलिए भी जरूरी है क्‍योंकि इसी की बदौल इंसान धरती पर सही सलामत रहेंगे। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि चीटियों की गणना से धरती पर हो रहे बड़े जलवायु बदलावों के बारे में पता लगाना असान है।

 चीटियां क्‍यों हैं जरूरी

चीटियां क्‍यों हैं जरूरी

धरती पर 15 हजार 7 सौ चीटियों की प्रजातियां और उप प्रजातियां है। चीटियां कुदरत का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा हैं। ये सुरंग बनाकर मिट्टी को हवा देती हैं बीजों को अंकुरित करने के लिए जमीन के नीचे खींचती है या इधर उधर ले जाती हैं। जैविक पदार्थो को तोड़ती हैं। इसके अलावा फूड चेन में इनकी महत्‍वपूर्ण साझेदारी होती है।

जितनी चाहों उतनी लड़कियों को डेट करो लेकिन...गौरी खान ने बेटे आर्यन को डेटिंग के लिए दी ये सलाह

Comments
English summary
scientists have counted how many ants are there in the world, know what method they adopted
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X