क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: समुद्र के अंदर दिखी पीली ईंट से बनी सड़क, क्या ये है दूसरी दुनिया में जाने का रास्ता?

Google Oneindia News

नई दिल्ली: समुद्र अपने आप में कई रहस्यों को समेटे हुए है। समुद्र के अंदर बहुत सी जगहें ऐसी हैं, जहां आज तक इंसान पहुंच ही नहीं पाया और ना ही इस बात का कोई अंदाजा है कि वहां पर क्या चीज है? अब वैज्ञानिकों को समुद्र के अंदर पीली ईंटें मिली हैं, जिनको देखने पर ऐसा लग रहा कि समुद्र के अंदर जैसे कोई रास्ता बना हो। इसके वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसे दूसरी दुनिया का रास्ता बता दिया। (वीडियो-नीचे)

समुद्री दल कर रहा था खोजबीन

समुद्री दल कर रहा था खोजबीन

दरअसल एक्सप्लोरेशन वेसल नॉटिलस का चालक दल समुद्र के अंदर खोजबीन कर रहा था। इसी दौरान अमेरिका के पापहानामोकुकेया समुद्री राष्ट्रीय स्मारक में लिलिउओकलानी रिज नामक क्षेत्र में उनको कुछ अजीब दिखा, जब वो उसके पास पहुंचे तो हैरान रह गए। वहां पर एक सड़क दिख रही थी। ये बिल्कुल वैसी ही थी जैसे जमीन पर बनाई जाती है। अब सवाल ये उठ रहा था कि इस सड़क को किसने बनाया।

सैंपल पर रिसर्च जारी

सैंपल पर रिसर्च जारी

समुद्री वैज्ञानिकों के मुताबिक लिलिसुओकलानी रिज सबसे बड़े समुद्री संरक्षण वाले क्षेत्रों में से एक है। अभी सिर्फ इसके 3 प्रतिशत हिस्से तक ही इंसान पहुंच पाए हैं, ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना बड़ा होगा। वैज्ञानिक ने सड़क जैसी संरचना के सैंपल भी लिए हैं, जिस पर रिसर्च जारी है।

लोगों ने कही ये बात

लोगों ने कही ये बात

वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सड़क जैसी संरचना को देख लोग इसे दूसरी दुनिया का रास्ता कहने लगे। एक शख्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ये सड़क पानी के अंदर रहने वालों ने बनाई होगी, ताकि वो आराम से आ जा सकें। एक दूसरे शख्स ने लिखा कि सड़क को फॉलो करो, हो सकता है आगे उनकी कॉलोनी भी मिल जाए।

क्या है सच्चाई?

क्या है सच्चाई?

प्रारंभिक जांच के मुताबिक समुद्र के अंदर ईंटों की तरह के ब्लॉक्स दिख रहे हैं, लेकिन ये ईंटें नहीं बल्कि सूखी हुई झील की तलहटी हो सकती है। इसके अलावा ये ज्वालामुखी के फटने के बाद बनी भौगोलिक संरचना हो सकती है। संभावना है कि ज्यादा तापमान की वजह से रेत ने वैसा आकार ले लिया हो। हालांकि इस पर अभी भी काफी शोध की जरूरत है।

हिंद महासागर में अचानक 'प्रकट' हुआ 'सोने का रथ’, समुद्र से निकले रहस्यमयी रथ को देखने उमड़े लोगहिंद महासागर में अचानक 'प्रकट' हुआ 'सोने का रथ’, समुद्र से निकले रहस्यमयी रथ को देखने उमड़े लोग

Comments
English summary
Road-like structure found under the sea in America
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X