क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानें बिहार में क्या है दूल्हों का रेट कार्ड, IAS को मुंहमांगी कीमत तो बैंकर को 30 लाख

बिहार में दूल्हें हुए महंगे, यहां शादी के लिए लड़कों की बोली लगती है। नौकरी और जाति के मुताबिर रेट तय किया जाता है।

Google Oneindia News

पटना। शादी-विवाह में देन-लेन का प्रचलन पुराना है, लेकिन वक्त के साथ-साथ से प्रचलन दहेज जैसे श्राप में बदल गया। अब बेटियों की शादी में लोगों को लाखों-करोड़ रुपए दूल्हों को दहेज के तौर पर देना पड़ता है। दिन-पर-दिन इस दहेज में बढ़ोतरी होती जा रही है। दैनिक भाष्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में दहेज के मामलों में इस साल 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दूल्हों के दाम भी बढ़ गए है। आइए जानें बिहार में दूल्हों का क्या है रेट कार्ड...

 बिहार में दूल्हों की कीमत

बिहार में दूल्हों की कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अगर आपको अपनी बेटी के लिए आईएएस दूल्हा चाहिए तो उन्हें मुहमांगी कीमत देनी होगी। ये कीमत करोड़ों में भी हो सकती है। अगर आपको अपनी लड़की के लिए बैंकर दूल्हा चाहिए तो आपको दहेज के तौर पर 30 से 35 लाख रुपए तक देने होंगे। अगर आप सरकारी क्लर्क दामाद लाना चाहते हैं तो आपको 10 से लेकर 12 लाख रुपए तक देने होंगे।

 दहेज में हुई बढ़ोतरी

दहेज में हुई बढ़ोतरी


जानकारी के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल बिहार में दूल्हों की रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। जिस क्लर्क की कीमत पिछले साल तक 6-8 लाख रुपए थी उसकी कीमत अब 7 से 10 लाख तक है। इसी तरह बाकी कैटेगरी के वर के लिए भी रेट में जबरदस्त ग्रोथ हुई है।

कैश के अलावा और भी है ऑप्शन

कैश के अलावा और भी है ऑप्शन


बिहार में दहेज में कैश के अलावा और भी विक्लप लड़की वालों को दिए जाते हैं। जैसे कैश के अलावा आजकल जमीन और गहनों की भी डील बढ़ गई है। इतना ही नहीं लड़के की नौकरी के हिसाब ने लग्जरी गाड़ियों को लेकर भी वरपक्ष और वधुपक्ष में डील होती है।

 किश्तों में दहेज देने का ऑप्शन

किश्तों में दहेज देने का ऑप्शन


इतना ही नहीं यहां नोटबंदी के बाद से कुछ ऐसे भी मामले आए हैं, जिसमें वर पक्षों द्वारा दहेज के लिए किश्तों में कैश की मांग की गई। इसके अलावा कैश के साथ-साथ जमीन और सोने के तौर पर भी दहेज की मांग की जाती है।

 दहेज का मेन्यू कार्ड

दहेज का मेन्यू कार्ड


यहां दहेज में कैश, जमीन, सोना और गाड़ी के अलावा इलेक्ट्रॉनिक गुड्स के ब्रांड भी तय किए जाते हैं। लिस्ट में खाने-पीने के मैन्यू और बारात ठहराने एसी-नॉनएसी की डील भी पहले तय होती है।

 जाति के मुताबिक दूल्हों का रेट

जाति के मुताबिक दूल्हों का रेट


अगर दूल्हा ब्राह्मण-राजपूत-कायस्थ-वैश्य जाति से है और सरकारी नौकरी में है तो आईएएस दूल्हे की कीमत 60 लाख से 1 करोड़ कैश। महंगी गाड़ी और फ्लैट रखी गई है। अगर लड़का क्लास वन अफसर है 20 से 30 लाख कैश। फोर व्हीलर। वहीं क्लास थ्री अफसर के लिए 7 से 10 लाख कैश और हैसियत के हिसाब से कार या बाइक।

अगर लड़का है प्राइवेट नौकरी में

अगर लड़का है प्राइवेट नौकरी में


अगर लड़का प्राइवेट नौकरी में है तो क्लास वन के लिए 7 से 10 लाख कैश और फोर व्हीलर। क्लास टू के लिए 5 लाख कैश और फोर व्हीलर, क्लास थ्री के लिए 3 लाख कैश और 50 हजार की गाड़ी तय मानी जाती है।

Comments
English summary
Marriages may be made in heaven but grooms have always been on sale. And now their price tags have become bigger, bolder and flashier.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X