क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG कराची में दिखा गब्बर सिंह, वायरल हुई तस्वीर, लोग हैरान

Google Oneindia News

कराची। फिल्म 'शोले' हिंदी सिनेमा उनकी चुनिंदा ऐतिहासिक फिल्मों में से एक हैं, जिसने सफलता की नई अमर कहानी लिखी थी, जिसका नतीजा ये है कि आज भी ये फिल्म जब भी टीवी पर आती है तो लोग स्क्रीन से चिपक जाते हैं। इस फिल्म का एक-एक किरदार बेहद ही उम्दा ढंग से तराशा गया है जिसे लोग कभी भी नहीं भूल सकते हैं और इन्हीं ऐतिहासिक चरित्रों में से एक है गब्बर सिंह का किरदार, जिसे कि पर्दे पर अमजद खान ने निभाया था।

पाकिस्तान के कराची में दिखा गब्बर सिंह

भले ही अमजद खान आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन गब्बर सिंह के रूप में वो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं, लेकिन आज कल वो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। चौंक गए ना, लेकिन सच्चाई यही है, दरअसल इन दिनों पाकिस्तान के कराची से एक व्यक्ति की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो कि हू-ब-हू शोले के गब्बर सिंह यानी कि अमजद खान जैसा है।

यह भी पढ़ें: फिर सामने आया सपना चौधरी का सेक्सी अंदाज, अपने हिट नंबर का वीडियो शेयर कर मचाया धमाल यह भी पढ़ें: फिर सामने आया सपना चौधरी का सेक्सी अंदाज, अपने हिट नंबर का वीडियो शेयर कर मचाया धमाल

गब्बर सिंह के नाम से हुए ट्रोल

उसका पहनावा, चाल-ढाल और लुक बिल्कुल शोले फिल्म के गब्बर सिंह की तरह ही है, जिसके कारण लोगों ने उसे गब्बर सिंह के नाम से ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

यह फोटो कराची के लाड बाजार में खींची गई है...

पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक वायरल हो रही यह फोटो कराची के लाड बाजार में खींची गई है, शाहजहां खुर्रम नाम के एक ट्विटर यूजर ने भी यह फोटो शेयर की है और सबसे ज्यादा शेयर की गई पोस्ट पाकिस्तान से ही है इसलिए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वायरल हो रहा व्यक्ति पाकिस्तानी ही है। फिलहाल ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया की मुख्य सुर्खियों में से एक है।

अमजद खान का जन्म पेशावर में हुआ था

अमजद खान का जन्म पेशावर में हुआ था

आपको बता दें कि अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता अमजद खान का जन्म 12 नवंबर 1940 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। मात्र 52 साल की उम्र में 1992 में दुनिया को अलविदा कहने वाले अमजद खान थिएटर की दुनिया से बड़े पर्दे पर आए थे।

उम्दा अभिनय से जीता लोगों का दिल

उम्दा अभिनय से जीता लोगों का दिल

उन्होंने अपने पिता जयंत के साथ बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 'शोले', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'शतंरज के खिलाड़ी', 'द ग्रेट गैंबलर' और 'याराना' जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए याद किया जाता है।

यह पढ़ें: Mulk Banned In Pakistan: पाकिस्तान में फिल्म 'मुल्क' हुई बैन, मेकर्स ने जताई नाराजगीयह पढ़ें: Mulk Banned In Pakistan: पाकिस्तान में फिल्म 'मुल्क' हुई बैन, मेकर्स ने जताई नाराजगी

Comments
English summary
Gabbar Singh spotted in Karachi, A a picture started doing rounds on the internet lately that showcases a man bearing stark resemblance to Sholay’s antagonist Gabbar Singh in a bazaar in Karachi reportedly.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X