क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मछुआरे को नदी किनारे दिखा रहस्यमयी जीव, दावा- आधा शरीर इंसान और आधा कुत्तों की तरह

Google Oneindia News

नई दिल्ली: दुनिया में लाखों तरह के जीव पाए जाते हैं, जिसमें से कुछ तो ऐसे हैं, जिनके बारे में इंसानों को भी नहीं पता। इसी कड़ी में अब अमेरिका के टेक्सास में एक अजीबोगरीब जीव देखने को मिला है। जिसका आधा शरीर आदमी और आधा इंसानों की तरह था। इसके फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे, लेकिन ये सही हैं या फर्जी, ये किसी को नहीं पता।

नदी किनारे आया नजर

नदी किनारे आया नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मछुआरा अपनी नाव से जा रहा था। तभी उसे नदी के किनारे एक रहस्यमयी जीव दिखा, जो देखने में बहुत अजीब लग रहा था। बाद में मछुआरे ने दावा किया कि उस जीव का आधा शरीर इंसानों की तरह और आधा कुत्ते की तरह था। इसके बाद इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए।

अंतिम रिजल्ट पर पहुंचना कठिन

अंतिम रिजल्ट पर पहुंचना कठिन

मछुआरे सैन बेनिटो ने कहा कि उसने अपने कैमरे में जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा कैद हुआ। हालांकि ये फुटेज अंतिम रिजल्ट तक पहुंचने के लिए कठिन है, लेकिन ऐसा लग रहा था जैसे वो अपनी पहचान छिपाने में माहिर हो। हालांकि बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो मछुआरे की इस थ्योरी पर सवाल उठा रहे हैं।

लोगों ने कही ये बात

लोगों ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने पूछा कि ये कुत्ता ही है या कोई दूसरा जानवर? इसको देखकर कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। एक अन्य यूजर ने इसे बिगफुट बताया, जो एक रहस्यमयी जानवर है। ये कुछ हद तक इंसानों की तरह लगता है, लेकिन इसकी असली बनावट बंदरों जैसी होती है। बहुत से लोगों ने इस बिगफुट को देखने का दावा तो किया है, लेकिन इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा कि वो बंदर रहा होगा, डर के मारे मछुआरे को वो आधा इंसान और आधा कुत्ता लगा होगा।

'भेड़िया मानव' को भी देखने का दावा

'भेड़िया मानव' को भी देखने का दावा

इससे पहले एक Reddit यूजर ने दावा किया था कि टेक्सास में अमरिलो चिड़ियाघर के बाहर उसने 'भेड़िया मानव' को देखा। जिसका आधा शरीर भेड़िए की तरह तो आधा इंसानों के जैसे था। उसने सीसीटीवी की फुटेज भी शेयर किया, लेकिन किसी को उसकी सच्चाई नहीं पता चली। कुछ लोग तो इसे सच मान रहे थे, जबकि कुछ का दावा था कि वो फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जा रहा कोई इंसान था।

Comments
English summary
mysterious creature near river, claims - half human and half like dogs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X