
Meow टैटू करवाना महिला को पड़ा बेहद भारी, पहले फूट-फूटकर रोईं और फिर आया ये आइडिया
अकसर लोगों को शरीर के कई हिस्सों में टैटू बनवाने का काफी शौक होता है। कई लोग हाथ पैरों में तो कई फेस तक पर टैटू बनवा देते हैं। अब चेहरे पर कोई टैटू बनवाने की हिम्मत तो सिर्फ अव्वल दर्जे का टैटू लवर ही कर सकता है। आमतौर पर फेस पर कोई मार्क बर्दाश्त नहीं किया जा सकता लेकिन ऐसे सनकी लोगों की भी कमी नहीं है, जो ऐसे रिस्क ले लेते हैं। एक महिला ने भी कुछ ऐसा ही किया। टैटू बनवाने गई महिला ने होंठों पर टैटू बनवाना चाहा लेकिन ये मुंह में अंदर की जगह बाहर की तरफ बन गया। महिला के हिसाब से टैटू नहीं बन पाया, तो ये बौखला उठी। इसके बाद उस महिला को टैटू हटाने के लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़ा।

टैटू के शौकीन होते हैं लोग
लोग अपने शरीर पर टैटू बनवाने से पहले लोग काफी रिसर्च करते हैं। क्योंकि शरीर पर बना ये टैटू निकालना फिर इतना आसान नहीं होता। एक लड़की भी इसी उम्मीद से टैटू आर्टिस्ट के पास गई और उसने अपने होंठों पर टैटू बनवा लिया।

गलत बन गया टैटू
महिला को टैटू बनवाना तो अंदर की तरफ था लेकिन लापरवाही के चलते ये बाहर की ओर बन गया। ये देखकर महिला खूब रोई। हालांकि, टैटू बनवाने के कुछ समय बाद फिर महिला को इसका निशान हटाने के लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़ा।

खूब रोईं विमा
स्वीडन में रहने वाली विमा हगलैंड सन्न रह गईं, जब उन्होंने अपना फाइनल टैटू देखा। पेशे से टिकटॉकर विमा ने जब अपना चेहरा खराब होता देखा, तो उनकी चीख निकल गई। कुछ वक्त तक तो वो खूब रोईं। लेकिन फिर कुछ हफ्तों बाद उनका ये निशान जाता दिखा।

ऐसे हटाया टैटू
डेली स्टार की खबर के मुताबिक ये निशान ऐसे ही नहीं गया, बल्कि विमा को इसके लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़ा। एक नए वीडियो में इस टिकटॉकर ने खुशी-खुशी फैंस को अपना चेहरा दिखाया, जिसमें उनका टैटू लगभग गायब ही हो चुका था। उन्होंने लिखा कि थैंक गॉड लेजर से ये चला गया।

धीरे-धीरे गया निशान
विमा ने कुछ क्लिप्स साझा किए थे, जिसमें उनका निशान धीरे-धीरे जाता नजर आ रहा था। उन्होंने पहले की तुलना में अब के लुक को कंपेयर करते हुए फैंस के साथ तस्वीरें साझा की। कुछ वक्त तक काफी परेशान रहने के बाद आखिरकार विमा के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

हैरान हुए फैंस
अब उन्होंने फैंस के साथ जो फाइनल पोस्ट शेयर किया है, उसमें उनका टैटू गायब नजर आ रहा है। ये देखकर फैंस भी खुश हैं। यूजर्स उनके पोस्ट पर खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या आपने टैटू बनवाते समय मुंह खुला रखा था?

नशे में रही होगी विमा
एक शख्स ने कहा कि वो टैटू बनवाते वक्त नशे में रही होंगी। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें शायद खुद ही पता नहीं रहा होगा कि वे चाहती क्या हैं। एक शख्स ने कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि तुम्हें कुछ पता ही नहीं चला।