क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौत के बाद फिर से जिंदा कर दिया जाएगा! दोबारा जीने की चाह में 600 लोगों ने फ्रीज करवाई है बॉडी

दोबारा जिंदा होने की उम्मीद में 600 लोगों ने क्रायोनिक्‍स तकनीक के जरिये अपनी डेड बॉडी को फ्रीज करवाया है। आस्‍ट्रेलिया, अमेरिका, रूस के अलावा भारत में भी ऐसी लैब बन चुकी हैं। बॉडी फ्रीज का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।

Google Oneindia News

Hope of being alive again: विज्ञान ने इतनी तरक्‍की कर ली है कि दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने हर असंभव काम को संभव कर दिया है। आए दिन नए अविष्‍कार और खोज से वैज्ञानिक हमेंअचंभित करते आए हैं। वैज्ञानिक बस अभी तक एक ही असंभव चीज को संभव नहीं कर पाए है वो है "मरे हुए इंसान को दोबारा जिंदा करना'। विज्ञान इस मामले में अभी तक फेल रहा है लेकिन कुछ वैज्ञानिकों ने मृत इंसान को जिंदा करने का दावा किया है। इतना ही नहीं एक कंपनी है जो मौत के बाद इंसान के जिंदा होने की लोगों को उम्‍मीद जगा दी है । कंपनी ने कहा दोबारा जिंदा करने के लिए उसकी डेड बॉडी को फ्रीज करवाना होगा। सुनने में आपको ये किसी फिक्‍शन स्‍टाेरी से कम नहीं लग रहा होगा लेकिन ये सच्‍चाई है। आइए जानते हैं क्‍या है ये पूरा मामला ?

 600 लोग अपनी बॉडी को फ्रीज करवा चुके

600 लोग अपनी बॉडी को फ्रीज करवा चुके

आपको जानकर हैरानी होगी कि दोबारा जिंदा होने की चाहत में बड़ी संख्‍या में लोग वैज्ञानिकों के इस दावे पर विश्‍वास करके मरने के बाद अपनी डेड बॉडी फ्रीज करवा रहे हैं। पिछले कुछ समय में बॉडी को फ्रीज करवाने का ट्रेन्‍ड बहुत बढ़ा है, ये ही कारण है कि अब तक लोग दोबारा जिंदा होने की आस में 600 लोग अपनी बॉडी को फ्रीज करवा चुके हैं।

जो इंसान मर जाता है वो केवल बेहोश ही होता है!

जो इंसान मर जाता है वो केवल बेहोश ही होता है!

दरअसल, इस क्षेत्र में काम कर रहे वैज्ञानिकों का मानना है कि जो इंसान मर जाता है वो केवल बेहोश ही होता है। वहीं कंपनी कह रही है कि क्रायोनिक्‍स तकनीक के जरिए मरे हुए इंसान को दोबारा जिंदा किया जाता सकता है। लोगों को जिंदा करने की उम्‍मीद जगाई इसलिए लोग अपने मृत शरीर को फ्रीज करवा रहे हैं।

लोगों में जागी है ये उम्‍मीद

लोगों में जागी है ये उम्‍मीद

क्रायोनिक्‍स तकनीक के खुलासे के बाद लोग अपने परिवार को मरने से पहले दोबारा जिंदा होने की इच्‍छा बता कर क्रायोनिक्‍स तकनीक के जरिए उनके मरने के बाद उनके मृत शरीर को सुरक्षित रखने के लिए कह रहे हैं और उनके घर वाले अपनों को दोबारा जिंदा करने की आस में बॉडी फ्रीज करवा रहे हैं।

डेड बॉडी को -200 डिग्री सेल्सियस तापमान पर सुरक्षित रखा जा रहा

डेड बॉडी को -200 डिग्री सेल्सियस तापमान पर सुरक्षित रखा जा रहा

मृत लोगों को दोबारा जिंदा रखने करने का दावा करने वाली ये कंपनी आस्‍ट्रेलिया की कंपनी है। जिसका नाम सदर्न क्रायोनिक्स (Southern cryonics) जिसने ये दावा किया था। जिसके बाद शवों को फ्रीज करवाने की लोगों में होड़ मच गई। कंपनी ने कहा को -200 डिग्री सेल्सियस तापमान पर सुरक्षित रखेगी और भविष्‍य में अगर वैज्ञानिक दोबारा जिंदा करने का फार्मूला इजात कर लेते हैं तो फ्रीज किए गए इन शवों को बाहर निकालकर जिंदा कर दिया जाएगा।

बॉडी को फ्रीज करवाने में कितना आता है खर्च

बॉडी को फ्रीज करवाने में कितना आता है खर्च

आपको जानकर हैरानी होगी इस तकनीक में डेड बॉडी को फ्रीज करवाने के लिए 1 करोड़ से अधिक रुपया खर्च करना पड़ता है।

जानें कैसे फ्रीज करते हैं बॉडी

जानें कैसे फ्रीज करते हैं बॉडी

साइंटिस्‍ट डेड बॉडी को लिक्विड नाइट्रोजन में -200 डिग्री सेल्सियस तापमान में एक स्‍टील के चैंबर में बंद करके उसे उल्‍टा रखा जाता है। मृत लोगों की बॉडी फ्रीज करने वाली कंपनी सदर्न क्रायोनिक्‍स ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जाता है क्‍योंकि अगर चैंबर लीक होता है तो ब्रेन अधिक सुरक्षित रहता है। कंपनी मौत के तुरंत बाद बिना समय गवांए बॉडी को फ्रीज करने की सलाह देते है। इसके पीछे लॉजिक कंपनी दे रही है कि मृत्‍यु के बाद जल्‍दी बॉडी को फ्रीज कर दिया जाए तो जिंदा होने की उम्‍मीद कई गुना बढ़ जाती है।

जानें कहां है ये क्रायोनिक्‍स लैब

जानें कहां है ये क्रायोनिक्‍स लैब

बता दें ये लैब अमेरिका, रूस, आस्‍ट्रेलिया के अलावा प्राइवेट कंपनियों ने भारत में भी क्रायोनिक्‍स तकनीक से डेड बॉडी को फ्रीज करने की लैब बना ली है। हालांकि भारत में मृत शरीर को ऐसे सुरक्षित रखने का कोई स्‍पष्‍ठ कानून नहीं है इसलिए कोर्ट से भी इजाजत मिलना पेचीदा है।

क्‍या सच में दोबारा जिंदा हो जाएगा मृत इंसान ?

क्‍या सच में दोबारा जिंदा हो जाएगा मृत इंसान ?


वैज्ञानिक डॉ. आर. गिब्‍सन ने कहा अभी तक तो ऐसी तकनीक का अविष्‍कार नहीं हुआ है लेकिन भविष्‍य में फिर से जिंदा करने की कोई तकनीक विकसित होगी और उन्‍हें नया जन्‍म मिलेगा इस उम्‍मीद में बॉडी को फ्रीज करवा रहे हैं। हालांकि फिलहाल ऐसा कोई चमत्‍कार होने की उम्‍मीद कम ही नजर आ रही है।

सगाई के बाद दिव्‍यांग हो गई मंगेतर, दूल्‍हे ने गोदी में उठाकर लिए सात फेरे, जीता दिल

Comments
English summary
hope of being alive again, 600 people got their bodies frozen through cryonics technique.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X