
महिलाओं के साथ लोक गीत पर 'स्पाइडर-मैन' ने ढोलक की थाप पर जमकर लगाए ठुमके, Video देख हो जाएंगे लोटपोट
नई दिल्ली, 12 अगस्त: स्पाइडर-मैन को आजतक आपने सोनी और मार्वल की फिल्मों या कार्टून में ही देखा होगा, जो पलक झपकते ही ऊंची-ऊंची दीवारों पर चड़ जाता है। लेकिन क्या कभी आपने स्पाइडर-मैन को लोक गीतों में ढोलक की थाप पर ठुमके लगाते हुए देखा है। अगर नहीं...तो आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसमें एक शख्स स्पाइडर-मैन की पोशाक में हुए है। नाचते हुए देसी स्पाइडर-मैन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है स्पाइडर-मैन का यह वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुए है उसमें देसी स्पाइडर-मैन के साथ कुछ महिलाएं भी डांस करते हुए नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर जो स्पाइडर-मैन का वीडियो वायरल हो रहा है वो पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन बाजार का बताया जा रहा है। दरअसल, यहां कुछ महिलाएं संथाली संगीत पर नृत्य कर रही थी, इसी दौरान स्पाइडर-मैन की पोशाक पहने शख्स भी इन्हीं महिलाओं के साथ ढोलक की ढाप पर नाचने लगा।
स्पाइडर-मैन को देखने के लिए जमा हो गई थी भीड़
स्पाइडर-मैन के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मिस्टर स्पाइडर के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। बाद में इस वीडियो को kolkatas.illusion द्वारा पोस्ट किया गया है। शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को 44,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और 4,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, स्पाइडर-मैन बने शख्स को देखने के लिए वहां भारी भीड़ जमा हो गई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्पाइडरमैन बना शख्स महिलाओं के साथ उनके लोग गीत पर खूब झूम-झूमकर डांस कर रहा है।

लोक गीत पर स्पाइडर-मैन ने लगाए ठुमके
वहीं, आसपास जमा लोग भी स्पाइडर-मैन के बने शख्स को डांस को खूब आनंद लेकर देख रहे है। स्पाइडर-मैन बना शख्स संथाली महिलाओं के साथ लोक संगीत पर नृत्य कर रहा है और जमकर ठुमके लगा रहा है। स्पाइडर-मैन बने शख्स के इस फनी अंदाज को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा, 'मेड माय डे।'