क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मजे से टीवी देख रहा था परिवार, अचानक उनके ऊपर छत तोड़कर गिरा 10 फीट का विशालकाय अजगर और फिर....

मलेशिया का एक परिवार साथ बैठकर टीवी देख रहा था तभी उनके ऊपर एक 10 फीट का अजगर गिरा और फिर चीखने-चिल्‍लाने की आवाजें आनी लगी।

Google Oneindia News
python

वाइल्‍ड लाइफ चैनलों पर जंगल के खतरनाक जानवरों और विषैले सांपो को देखना हर किसी को भाता है। क्‍या कभी आपने सोचा है कि आप टीवी देख रहे हो अचानक से विशालकाल जहरीला अजगर आपके ऊपर अचानक गिर पड़े तो आपका क्‍या होगा? सच में बिल्‍कुल ऐसा ही एक परिवार के साथ हुआ। इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान है।

अचानक फटी छत परिवार के ऊपर गिरा अजगर

अचानक फटी छत परिवार के ऊपर गिरा अजगर

ये घटना मलेशिया के सरावाक के मिरी है, रात के 11 बजे जब ये परिवार साथ में बैठकर टीवी देख रहा था तभी उनके ऊपर की छत अचानक से फंटी और उनके ऊपर एक विशालकाल अजगर गिर गया।

परिवार पर गिरा अजगर और फिर....

परिवार पर गिरा अजगर और फिर....

परिवार के सदस्‍यों के ऊपर अचानक विशालकाल अजगर गिरा तो वो चीखने चिल्‍लाने लगे। वहीं परिवार की सदस्‍य 32 साल की महिला ने तुरंत जिला प्रशासन को फोन किया और सूचित किया कि उनके घर में अजगर छत से निकला है जो हमारे ऊपर गिर गया। लोगों की चीख पुकार सुनकर अजगर भागता हुआ कहीं जा कर छिप गया।

चार घंटे तक ढूढ़ने के बाद डिब्बे के नीचे मिला अजगर

चार घंटे तक ढूढ़ने के बाद डिब्बे के नीचे मिला अजगर

घर वालों द्वारा सूचित किए जाने के बाद पब्लिक डिफेंस फोर्स के चार अधिकारी मौके पर पहुंचे । चार घंटे तक रेसक्‍यू टीम ने बहुत मेहतन की और तब जाकर उन्‍हें अजगर को ढूढ़ने में कामयाबी हासिल हुई। अजगर एक डिब्‍बे के नीचे छिपा हुआ था।

अजगर का वजन 8 किलो और लंबाई 10 फीट थी

अजगर का वजन 8 किलो और लंबाई 10 फीट थी

पकड़ने के बाद उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। जिस अजगर को घर से निकाला उसका वजन 8 किलो और लंबाई 10 फीट थी। अजगर किसी विशालकाय राक्षस से कम नहीं लगा रहा था।

घर की छत पर रह रहा था, परिवार को सुनाई देती थी अजीब आवाजें

घर की छत पर रह रहा था, परिवार को सुनाई देती थी अजीब आवाजें

जब तक अजगर को पकड़कर रेसक्‍यू टीम अपने साथ नहीं ले गई तब तक घर वाले भयंकर तौर पर डरे रहे। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अजगर लंबे समय से इस घर की छत में अंदर रह रहा था, क्‍योंकि घर वालों को कई बार अजीब आवाजें सुनाई देती थीं। अजगर की आवाज को चूहे की आवाज सोचकर उसे नजरअंदाज कर देते थे। लेकिन जब अजगर परिवार के सिर पर आकर गिरा तो उन्‍हें पता चला कि उनकी छत से जो आवाजें आ रही थी वो अजीब आवाज इसी विशालकाल पायथन की थी।

अजगर अपने शिकार का गला घोंटने में होता है माहिर

अजगर अपने शिकार का गला घोंटने में होता है माहिर

बता दें अजगर हमेशा जंगलों में रहते हैं लेकिन ये शिकार की तलाश में पानी के किनारे या कई बार कम आबादी वाले स्‍थानों पर ऐसे आकर बस जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अजगर के अंदर जहर नहीं होता है, लेकिन ये अपने विशालकाल शरीर से अपने शिकार को मजबूती से जकड़ कर उसका दम घुंटा कर मारने में माहिर होता है।

Video: टेबल पर अजगर के साथ महिला ने बैठकर किया लंच ! वायरल हुआ ये वीडियोVideo: टेबल पर अजगर के साथ महिला ने बैठकर किया लंच ! वायरल हुआ ये वीडियो

Comments
English summary
family was watching TV, suddenly a 10-feet giant python broke through the roof and then...
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X