क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Watch Video: मछली ने दिया मगरमच्छ को 860V बिजली का झटका, पानी में तड़प-तड़पकर हो गई मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। एक बड़ी ही मशहूर कहावत है, 'पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं करना चाहिए'। कहने का मतलब ये है कि जंगल का राजा भले ही शेर हो लेकिन पानी का शहंशाह मगरमच्छ को माना जाता है। हालांकि कभी-कभी ये कहावत उल्टी भी पड़ जाती है, ऐसा ही कुछ वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला है। शिकारी मगरमच्छ उस समय खुद शिकार हो गया जब उसने अनजाने में 860 वोल्ट बिजली का झटका देने वाली मछली पर हमला किया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अपने जबड़े में मछली को दवाए मगरमच्छ पानी में तड़प रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हैरान हैं, कई लोगों को ऐसी मछली के बारे में पता ही नहीं था जो करंट मारती है। वीडियो में इस खतरनाक मछली का एक कारनामा लोगों को अब देखने को मिला है।

ईल पर हमला मगरमच्छ को पड़ा भारी

ईल पर हमला मगरमच्छ को पड़ा भारी

मगरमच्छ वैसे तो पानी में अपने साथ रहने वाले जीवों से परिचित होते हैं लेकिन कुछ का पहली बार ऐसी मछलियों से पाला पड़ता है। आईपीएस रुपिन शर्मा द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के किनारे एक ईल मछली और मगरमच्छ एक दूसरे के बेहद करी हैं। ऐसा लगता है ईल पानी से बाहर आना चाहती है, वहीं मगरमच्छ उस पर हमला करने का इंतजार रहा है।

शिकारी खुद हुआ शिकार

शिकारी खुद हुआ शिकार

इस बीच जैसे ही मगरमच्छ, ईल को अपने जबड़ों में दबता है, तो करंट के झटके से उसका पूरा शरीर कांप-कपाने लगता है। बिजली के झटके से विशालकाय मगरमच्छ असहाय पानी में तड़पने लगता है। इस दौरान ईल भी उसके जबड़े में फंसी रहती है, जिस वजह से दोनों एक-दूसरे से अलग नहीं हो पाते। कुछ देर तक तड़पने के बाद मगरमच्छ का शरीर अकड़ कर शांत पड़ जाता है।

तड़प-तड़पकर हुई मगरमच्छ की मौत

तड़प-तड़पकर हुई मगरमच्छ की मौत

करीब 860 वोल्ट का तगड़ा झटका लगने के मगरमच्छ की तड़प-तड़पकर मौत हो जाती है वहीं, जबड़ की पकड़ के चलते ईल मछली भी दम तोड़ देती है। इस पूरे वाकये को पास में ही खड़ा एक शख्स अपने फोन के कैमरे में कैद कर लेता है। आपको बता दें कि ईल फिश को मगरमच्छ ने आसान शिकार समझा था वो मछलियों की सबसे खतरनाक प्रजातियों में से एक है।

इंसानों के लिए भी खतरनाक ये मछली

इंसानों के लिए भी खतरनाक ये मछली

ईल मछली खुद को खतरे में पाते ही अपने शरीर से करीब 860 वोल्ट का करंट पैदा करती है। इतना करंन किसी व्ययस्क इंसान की जान लेने के लिए भी काफी है। ये मछलियां कितनी खतरनाक होती हैं, इस वीडियो से आपको भी एहसासा हो गया होगा। वीडियो देखने के बाद एख यूजर ने लिखा, यह जानकारी मुझे पहली बार मिली। वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा कि वीडियो कहां का, कौन से देश का है?

यह भी पढ़ें: VIDEO: तालाब से मछली पकड़ रहा था बच्चा, अचानक आया मगरमच्छ और चुरा ले गया फिश

Comments
English summary
Eel fish gave 860 volt electric shock to crocodile watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X