क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: पुरुष मास्क पहनने से परहेज क्यों करते हैं?

दुनिया भर में कोरोना के संक्रमण से पुरुषों की मौत महिलाओं की तुलना में ज्यादा हो रही है. इसके बावजूद वो कोरोना के संक्रमण को लेकर उतना परहेज नहीं रख रहे हैं.

By फर्नांडो दुआर्ते
Google Oneindia News
कोरोना वायरस
Getty Images
कोरोना वायरस

काफी बहस के बाद मोनिका ने आख़िरकार घर छोड़कर अपने मां-बाप के घर जाने का फैसला ले लिया. उनके पति इडुआर्डो लगातार मास्क पहनने से इंकार करते रहे हैं. इसलिए मोनिका ने फैसला लिया कि वो अपने सात साल के बेटे के साथ अपने मायके चली जाएंगी.

मोनिका ब्राज़ील की राजधानी रियो डि जेनेरियो के एक क़रीब के शहर नितेरोई में अपने परिवार के साथ रहती हैं. अमरीका के बाद ब्राज़ील दुनिया का दूसरा ऐसा देश है जहाँ कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.

मोनिका बीबीसी से कहती हैं, "मुझे अस्थमा है जो मुझे कोरोना के संक्रमण के अधिक जोखिम वाले दायरे में लाता है. लेकिन मेरे पति को लगता था कि मैं नाहक ही बहुत परेशान हो रही हूँ."

"उनका तर्क था कि उन्हें मास्क पहनने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि जब वो घर से निकलते हैं तब वो किसी बंद जगह पर नहीं जाते हैं. वो यह बात नहीं सोचते थे कि वो मुझे और मेरे बेटे को जोखिम में डाल रहे हैं."

ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस: मास्क पहनना चाहिए या नहीं?

कोरोना वायरस: वो महिला जिन्होंने घरेलू मास्क घर-घर पहुंचाया

कोरोना से पुरुषों की मौत ज्यादा होने पर ही ये रवैया क्यों?

कोरोना वायरस
Getty Images
कोरोना वायरस

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आकड़ों के मुताबिक 9 जुलाई तक दुनिया भर में 1.2 करोड़ लोग करोनो से संक्रमित हो चुके हैं और जिसमें से साढ़े पांच लाख लोगों की मौत हो चुकी है. ज्यादातर देशों में जहाँ के आकड़े उपलब्ध है, मौत की दर पुरुषों में ज्यादा देखी गई है.

हालांकि अध्ययनों और सर्वे से पता चला है कि पुरुष महिलाओं की तुलना में सुरक्षात्मक उपकरणों और मास्क पहनने से परहेज कर रहे हैं. पिछली महामारियों के दौरान भी पुरुषों में यही रवैया देखा गया था.

कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह व्यापक तौर पर स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा दी गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने भी कहा है कि "मास्क पहनना कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने की एक व्यापक रणनीति है." हालांकि डब्लूएचओ ने कपड़े या फिर ग़ैर-मेडिकल मास्क के प्रभाव को लेकर कहा है कि इनका असर को लेकर पर्याप्त प्रमाण नहीं है, इसलिए जब सोशल डिस्टेंसिंग संभव नहीं हो तब ही इसका इस्तेमाल किया जाए.

पूर्वाग्रह का मामला

तो अगर मास्क की मदद से कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सकता है तो फिर पुरुष इसे पहनने से परहेज क्यों करते हैं?

मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के सीनियर लेक्चरर वैलेरियो कैपरैरो और बर्कले के मैथेमैटिकल साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की कैनेडियन गणितज्ञ हेलेनी बार्सिलो का पुरुषों के व्यवहार को लेकर बहुचर्चित विश्लेषण प्रकाशित हुआ है.

कोरोना वायरस
Getty Images
कोरोना वायरस

इन दोनों ही विशेषज्ञों ने अमरीका में रह रहे करीब 2,500 लोगों पर एक सर्वे किया और पाया कि पुरुष ना सिर्फ़ महिलाओं की तुलना में मास्क पहनने को लेकर हिचकते हैं बल्कि यह भी मानते हैं कि "यह कमजोरी की निशानी है और कूल नहीं है."

वैलेरियो कैपरैरो बताते हैं कि, "यह खासतौर पर उन देशों में रवैया है जहाँ चेहरा ढकना अनिवार्य नहीं किया गया है."

इस सर्वे में देखा गया है कि महिलाएँ पुरुषों की तुलना में दोगुनी संख्या में इस बात के समर्थन में थीं कि जब "वो घर से बाहर निकलेंगी तो मास्क पहनेंगी."

"पुरुषों का यह भी मानना था कि वो महिलाओं की तुलना में संक्रमण से कम प्रभावित होंगे. जबकि विडंबना यह है कि अधिकारिक आकड़े यह दिखाते हैं कि कोरोना वायरस वाकई में पुरुषों को महिलाओं की तुलना में ज्यादा प्रभावित करते हैं."

दूसरे कुछ अध्ययनों में यह भी पता चला है कि पुरुष हाथ धोने को लेकर भी महिलाओं की तुलना में कम सकारत्मक रुख अपना रहे हैं. हाल में हुए पोल में यह बात सामने आई है कि 65 फ़ीसदी महिलाओं ने जहाँ माना है कि वो नियमित तौर पर हाथ धो रही है तो वहीं महज 52 फ़ीसदी पुरुषों ने हाथ धोने की बात मानी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव

कोरोना के आगे बेबस क्यों नज़र आ रहा है 'सबसे ताक़तवर' देश

राजनीति से प्रभावित व्यवहार

कोरोना वायरस
Getty Images
कोरोना वायरस

कैपरैरो और बार्सिलो का अध्ययन अमरीका में हुए सर्वे पर आधारित है. हाल के हफ्तों में यह साफ़ हुआ है कि महामारी के दौरान पुरुष और महिलाएँ कैसे व्यवहार करते हैं, ये राजनीति से बहुत गहरे से प्रभावित हो रहा है.

कई सर्वे में यह बात सामने आई है कि डोनाल्ड ट्रंप के रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकों की तुलना में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.

लेकिन इस मामले में भी जेंडर के आधार पर फर्क देखा गया है. रिपब्लिकन पार्टी की 68 फ़ीसद महिला समर्थकों ने घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने का समर्थन किया है जबकि सिर्फ 49 फ़ीसद पुरुषों ने इस पर हामी भरी है.

मास्क के इस्तेमाल से मौत के मामलों में कमी

कोरोना वायरस
Getty Images
कोरोना वायरस

मास्क का महत्व उस वक्त और बढ़ गया जब यह बात सामने आई कि कोरोना वायरस हवा में पैदा हो सकता है और बड़े ड्रॉपलेट्स की तुलना में छोटे-छोटे कणों के माध्यम से भी फैल सकता है.

जापानी वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पाया है कि 22 देशों में मास्क के इस्तेमाल और मौत के आकड़ों में गहरा संबंध है.

शोध संस्थान यूगो के पोल के विश्लेषण के आधार पर वैज्ञानिक डाइसुके मियाजावा और जेन कैनेको यह पाया है कि जिन देशों में लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनमें प्रति दस लाख पर मरने वालों की संख्या कम पाई गई है.

दिलचस्प तो यह है कि इन 22 देशों में जहाँ मृत्यु दर ज्यादा थी वहाँ कुछ देशों में पुरुषों को मास्क का कम इस्तेमाल करते हुए पाया गया है. इसमें एक ब्रिटेन भी शामिल है.

क्या पुरुष अति-आत्मविश्वास के शिकार हैं?

कोरोना वायरस
Getty Images
कोरोना वायरस

यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोपेनहेगन में बिहैवियरल वैज्ञानिक क्रिस्टीना ग्रैवर्ट मास्क पहनने को लेकर पुरुषों और महिलाओं के बीच इस फर्क को देखकर हैरान नहीं हैं.

वो कहती है कि इस बात को लेकर बड़े पैमाने पर अध्ययन हुए है कि जोखिम भरे दौर में पुरुष और महिलाएँ कैसे अलग-अलग व्यवहार करते हैं.

वो बीबीसी से बातचीत में कहती हैं कि डेनमार्क की राजधानी में आप अराम से देख सकते हैं कि कैसे महिलाएँ कोरोना के संक्रमण को रोकने को लेकर किए जाने वाले प्रयासों को लेकर अधिक गंभीर हैं.

वो बताती हैं, "कोपेनहेगन में जब कोरोना के दौरान जब वन-वे स्ट्रीट खोल कर रखा गया ताकि लोगों को एक-दूसरे के चेहरे के सामने से ना गुजरना पड़े तब मैंने देखा कि ज्यादातर पुरुष महिलाओं की तुलना में गलत दिशा में चल रहे हैं."

पुरुषों और महिलाओं के व्यवहार में यह फर्क पिछली महामरियों के दौरान भी देखने को मिला था. मेक्सिको सिटी में हुए एक अध्ययन में यह बात देखी गई थी कि 2009 में स्वाइन फ्लू के संक्रमण के दौरान भी महिलाएँ पुरुषों की तुलना में अधिक मास्क का इस्तेमाल कर रही थीं.

एशियाई देशों में भी यह फर्क देखने को मिल रहा है जबकि मास्क पहनने को लेकर यहाँ सामाजिक तौर पर ज्यादा स्वीकार्य है. 2002-03 में सार्स के दौरान हॉन्ग कॉन्ग में देखा गया कि महिलाएँ हाथ धोने और मास्क पहनने जैसी सवधानियाँ पुरुषों से ज्यादा बरत रही हैं.

क्या वाकई में पुरुष लपरवाह हैं?

कोरोना वायरस
Getty Images
कोरोना वायरस

अध्ययनों के अलावा जो क्रिस्टीना ग्रैवर्ट का निजी अनुभव है, वो इस बात कि तस्दीक करता है. कार का बीमा करने वाली कंपनियाँ महिलाओं से पुरुषों की तुलना में कम पैसे लेती है क्योंकि दुनिया भर में सड़क हादसों में ज्यादातर पुरुष ही शिकार होते हैं लेकिन इसके पीछे का एक विरोधाभास यह भी है कि दुनिया में महिलाओं की तुलना में ड्राइविंग करने वाले पुरुषों की संख्या ज्यादा हैं.

लंदन में रहने वाले शोधकर्ता वैलेरियो कैपरैरो भी मानते हैं कि वो मास्क पहनने को लेकर लपरवाह रहे हैं.

वो बताते हैं, "कुछ महीने पहले जब मैं इटली गया था तब से मैंने मास्क पहनना शुरू किया. वहाँ मास्क पहनना अनिवार्य था. मैं बहुत सावधानी बरत रहा था और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहा था. इसने मुझे मास्क नहीं पहनने को लेकर ख़ुद को सही ठहराने में मदद की."

हालांकि अब उनका मानना है कि मास्क पहनने को अनिवार्य करने से ज्यादा पुरुष इस सलाह को मानेंगे.

उनका कहना है कि, "अध्ययन यह दिखाते हैं कि दोनों जेंडर के बीच व्यवहार का यह अंतर उन जगहों पर उतना नहीं देखा गया है जहाँ मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Coronavirus: Why do men avoid wearing masks?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X