क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Charles Sobhraj: प्लेन में सीरियल किलर को देख अटकी लेडी की सांसें! यूजर्स बोले- सबसे 'डरावना पल'

सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज की एक तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई। फ्लाइट में शोभराज के पास वाली सीट पर दिख रही एक महिला के एक्प्रेशन पर लोगों अधिक फोकस किया।

Google Oneindia News
Charles Sobhraj in Qatar Airways flight

Charles Sobhraj in flight: सीलियल किलर चार्ल्स शोभराज के नेपाली सुप्रीम कोर्ट की रिहाई के बाद उसे फ्रांस भेज दिया गया। इस दौरान फ्लाइट से आई उसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी। कतर एयरवेज की जिस फ्लाइट में शोभराज के बैठे होने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। तस्वीरों में खास बात ये है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने शोभराज में नहीं बल्कि उनके बगल बैठी एक लेडी में काफी दिलचस्पी ली।

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट से रहाई के आदेश के बाद शोभराज ने कतर एयरवेज की उड़ान क्यूआर 647 से दोहा के रास्ते फ्रांस की यात्रा की। फ्लाइट में शोभराज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। प्लेन के अंदर शोभराज को आइवी कैप के साथ कैजुअल कपड़े पहने देखा गया। लेकिन प्लेन में उनके पास वाली सीट पर बैठी एक महिला काफी नर्वस दिखाई दे रही थी। सोशल मीडिया यूजर्स इस महिला के रिएक्शन में काफी दिलचस्पी ले रहे थे। दरअसल, महिला चार्ल्स शोभराज के बगल वाली सीट पर बैठी थी लेकिन उसके चेहरे के भाव बता रहे थे वो प्लेन में एक सीरियल किलर को देखकर घबरा गई है।

तस्वीर में महिला शोभराज को साइड नजर देती नजर आ रही थी। तस्वीर सामने आने पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अगर कोई सीरियल किलर बगल में बैठा हो तो रिएक्शन ऐसे ही आएंगे। फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ये अजीब पल होता है जब आपको एहसास होता है कि आप एक सीरियल किलर के बगल में बैठे हैं, जिसने कम से कम 30 लोगों की जान ली है।" एक अन्य ने टिप्पणी मे लिखा, " इस महिला के जीवन का सबसे भयानक पल"।

 HPSSC Paper Leak: हिमाचल सरकार का बड़ा एक्शन, भर्ती प्रक्रिया पर रोक, आयोग के कामकाज निलंबित HPSSC Paper Leak: हिमाचल सरकार का बड़ा एक्शन, भर्ती प्रक्रिया पर रोक, आयोग के कामकाज निलंबित

चार्ल्स शोभराज को 20 हत्या के जुर्म में जेल में बंद किया गया था। नेटफ्लिक्स क्राइम डॉक्यूमेंट्री "द सर्पेंट" की रिलीज के बाद चार्ल्स शोभराज जनता के लिए एक जाना माना नाम बन गया। 1970 के दशक में पूरे एशिया में कई हत्याओं के आरोपी कुख्यात फ्रांसीसी सीरियल किलर शोभराज को हाल ही में नेपाल की जेल से रिहा किया गया और फ्रांस भेज दिया गया। शोभराज लंबे समय से जेल में बंद थे। नेपाल की शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा कि शोभराज का जेल में रहना अब उनके मानवाधिकारों का उल्लंघन होगा।

Comments
English summary
Charles Sobhraj in Qatar Airways flight lady feels like horrifying moment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X