क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कार है या फिर सड़क पर चलता 'आशियाना', खाना खाइए, रात बिताइए.. है सारा इंतजाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 09 जुलाई। अगर आपको सफर के साथ खाने और आराम करने की टेंशन ना हो तो टूर का मजा दोगुना हो जाता है। एक ऐसी कार की बात हम कर रहे हैं जिसमें सफर करते वक्त आपको घर की जरूरत ही नहीं होगी। यहां आपको बिस्तर से लेकर डाइनिंग टेबल तक सबकुछ कार के अंदर ही मिलेगा।

वायरल वीडियो में दिखी अनोखी कार

वायरल वीडियो में दिखी अनोखी कार

टेक्नोलॉजी के विकास ने आज दुनिया को ऐसे मोड़ पर ला दिया है जहां असंभव शब्द के मायने खत्म हो गए हैं। यानी आज कोई भी ऐसा काम नहीं है जिसे न किया जा सके। एक सोशल मीडिया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनोखी खूबियों वाली कार को दिखाया गया है। कार में आरामदायक सफर से साथ खाने और सोने की सारी सुविधा उपलब्ध है।

कार की सीटों में है ये खासियत

कार की सीटों में है ये खासियत

कार सफर के दौरान पूरी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें अपनी सुविधा का अनुसार आरामदेह सीट लगाई हैं, जिन्हें 180 डिग्री तक एडजस्ट किया जा सकता है। यानी कार की सभी सीटों को पूरी तरह फ्लैट कर सकते हैं। इसके बाद इसे बेड के रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

मर्सडीज कंपनी की कार होने का दावा

मर्सडीज कंपनी की कार होने का दावा

वायरल वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि कार मर्सडीज कंपनी की है। इसके अंदर लाइटिंग की गजब की व्यवस्था है। कार पूरी तरह आटोमैटिक है। इसमें एलईटी टीवी लगी है। इसके साथ ही इसकी सीटों को रिमोट सेंसर से एडजस्च किया जा सकता है।

कार का लुक खूबसूरत

कार का लुक खूबसूरत

कार में फैसिलिटी के साथ लुक का भी विशेष ध्यान रखा गया है। कार की साइज आम कार से बड़ा है। वायरल वीडियो में कार का डेमो दिखाया गया है। एक महिला कार में बैठती और कार अंदर के सारे उपकरण मोबाइल में डाउनलोड एक एप के जरिए चलाती है। जैसी को एडजेस्ट करना और टीवी चलाना आदि। कार में बैठी लेडी पिछली सीट को बिस्तर को रूप में कंवर्ट कर देती है।

कार में डाइनिंग टेबल की सुविधा

कार में डाइनिंग टेबल की सुविधा

कार में छोटी सी मेज निकलती है। सीट पर बैठक मेज को डाइनिंग टेबल के तौर पर यूज किया जा सकता है। कार के इस वायरल वीडियो को काफी व्यूज मिले हैं। 39 लाख से अधिक लोग इसे अब तक देख चुके हैं। वहीं इस कार काफी अपडेटेड है लेकिन ये घर की सारी जरूरतों को पूरा नहीं करती। लेकिन सफर के दौरान बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने वाली कार इसे माना जा सकता है। कार का वायरल वीडियो ट्विटर अकाउंट @TansuYegen से शेयर किया गया है। हालांकि वायरल वीडियो में दिख कार की किसी प्रकार से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए इस लक्जरी कार में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती है।

युवक की अनोखी तकनीकी, Video को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए आनंद महिंद्रा युवक की अनोखी तकनीकी, Video को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए आनंद महिंद्रा

Comments
English summary
Car is just like a house walking on the road food and all arrangements there
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X