क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धधकते ज्वालामुखी लावा को इस महिला ने पैदल चल किया पार, लगा चुकी है एनाकोंडा के साथ समुद्र में गोते

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो एडवेंचर को लेकर अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। ऐसी ही एक वाइल्डलाइफ एडवेंचरेर हैं कैरीना ओलियानी। जिन्होंने ऐसा करानाम कर दिया जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। कैरीना ने हाल ही में पृथ्वी के सबसे गर्म स्थानों में शुमार इथियोपिया की लावा लेक को पार किया है। कैरीना इथियोपिया में ज्वालामुखी की एर्ता एले नामक लावा झील के ऊपर से गुजरीं। जिसका तापमान 1187°C है।

बलती हुई लावा लेक को रस्सी के सहारे पार किया

बलती हुई लावा लेक को रस्सी के सहारे पार किया

ब्राजील की वन्यजीव चिकित्सक और वीडियो प्रोड्यूसर कैरीना ओलियानी माउंट एवरेस्ट को दो बार उत्तरी और दक्षिणी तरफ से चढ़ चुकी हैं। एनाकोंडा और व्हेल के साथ गहरे पानी में गोते लगा चुकी हैं, इसके अलावा विमान के विंग पर खड़ी होकर आसमान की सैर कर चुकी है। उनके एडवेंचर का सिलसिला यहीं नहीं थाम उन्होंने इथियोपिया के उबलती हुई लावा लेक को रस्सी के सहारे पार किया है।

यह वह तापमान जहां लोहा पिछलना शुरू हो जाता है

यह वह तापमान जहां लोहा पिछलना शुरू हो जाता है

कैरीना ओलियानी ने एर्ता एले लेक विशेष सूट, हेलमेट, ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर पार की। उन्होंने 329 फीट 11.7 इंच की दूरी उबलते हुए लावा के ऊपर गुजरीं। जिस समय कैरीना ओलियानी लावा लेक के क्रेटर को पार कर रही थीं, उस समय वहां का तापमान 1187 डिग्री सेल्सियस था। शुरुआत में लेक तक पैदल पहुंचने के बाद उन्होंने सस्पेंशन केवल के सहारे लावा लेक को पार कर लिया। यह वह तापमान जहां लोहा पिछलना शुरू हो जाता है।

किए गए थे ये विशेष इंतजाम

किए गए थे ये विशेष इंतजाम

कैरीना को लावा लेक पार कराने में सबसे अहम भूमिका कनाडा के रिगिंग स्पेशलिस्ट फ्रेडरिक श्यूट की रही। उन्होंने करीना के इस कारनामे के लिए जरूरी सामानों की लिस्ट बनाई। उन्हें उन जरूरी सामानों को दुनिया भर से मंगाया या बनवाया। इसके अलावा खास तरह के हीट सूट्स मंगाए गए। ताकि वे लावा की गर्मी से बच सकें। इस कारनामे को करने के बाद कैरीना ओलियानी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल कर लिया गया है।

शार्क और व्हेल के साथ बिना पिंजरे के तैराकी की है

शार्क और व्हेल के साथ बिना पिंजरे के तैराकी की है

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उनके द्वारा किए गए एडवेंचर्स की पूरी कहानी बताई गई है। ओलियानी जब 12 साल की थीं तब उन्होंने पहली बार स्कूबा डाइविंग की क्लास की थी। उन्होंने समुद्र के सबसे बड़े शिकारी यानी शार्क और व्हेल के साथ बिना पिंजरे के तैराकी की है। 17 साल की उम्र में वो ब्राजील की वेकबोर्ड चैंपियन बन गईं। तीन बार स्नोबोर्डिंग की चैंपियन भी रह चुकी हैं।

कैरीना के पास हेलीकॉप्टर उड़ाने और पायलट ट्रेनिंग देने का लाइसेंस भी है

कैरीना के पास हेलीकॉप्टर उड़ाने और पायलट ट्रेनिंग देने का लाइसेंस भी है

कैरीना के पास डॉक्टरी के दो सर्टिफिकेट हैं। पहला इमरजेंसी मेडिसिन और दूसरा वाइल्डरनेस मेडिसिन में है। इसके अलावा कैरीना के पास हेलीकॉप्टर उड़ाने और पायलट ट्रेनिंग देने का लाइसेंस भी है। इसके अलावा डिस्कवरी चैनल पर चैलेंज एंड एक्स्ट्रीम मिशन में भाग ले चुकी हैं। कैरीना ब्राजील में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लोग उनके कारनामों के कारण उन्हें जानते हैं।

जब पेड़ पर हुई खतरनाक ब्लैक पैंथर और तेंदुआ खतरनाक मुठभेड़, देखें खौफनाक वीडियोजब पेड़ पर हुई खतरनाक ब्लैक पैंथर और तेंदुआ खतरनाक मुठभेड़, देखें खौफनाक वीडियो

Comments
English summary
Brazilian wildlife adventurer Karina Oliani traverses Ethiopia's lava lake, creates Guinness Record
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X