क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्लैक विडो मकड़ी ने बिछाया जाल, फिर उसमें किया खतरनाक सांप का शिकार, देंखे VIDEO

Google Oneindia News

नई दिल्ली: ज्यादातर इंसान सांप को बहुत खतरनाक मानते हैं। भले ही वो जहरीला हो या ना हो, लेकिन सांप देखते ही इंसानों के कदम अपने आप पीछे हट जाते हैं। वहीं दूसरी ओर इंसान मकड़ियों को छोटा जीव समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि उनसे खतरा नहीं होता, लेकिन आप सोचिए कि अगर एक सांप और मकड़ी की लड़ाई हो तो कौन जीतेगा। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

'ब्लैक विडो' का शिकार बना सांप

'ब्लैक विडो' का शिकार बना सांप

Nature is Lit नाम के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें एक सांप और उसके ऊपर बैठी मकड़ी दिख रही है। इसके साथ कैप्शन लिखा है कि ब्लैक विडो स्पाइडर ने एक सांप को पकड़ा। वैसे तो वीडियो शुरू में सामान्य सा ही दिखेगा लेकिन जब आप उसे ध्यान से देखेंगे, तो पता चलेगा कि सांप बुरी तरह से मकड़ी के जाल में फंस गया है और हिल नहीं पा रहा है। वहीं मकड़ी उसके ऊपर बैठकर हमला कर रही है।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

ये वीडियो कहां और कब का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन वीडियो से पता चलता है कि मकड़ी ने किसी गाड़ी के पास जाल बिछाया था, जिसमें सांप फंस गया है। 17 सेकेंड के इस वीडियो में सांप हिलता-डुलता नहीं है, बस शांति से रहता है। वहीं मकड़ी उस पर धीरे-धीरे डंक से हमला करती है। इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

इंसानों के लिए कितनी खतरनाक?

ब्लैड विडो मकड़ी प्रजाति में काफी खतरनाक मानी जाती है। इसका वैज्ञानिक नाम लेट्रोडेक्टस है। वैसे तो इंसानी क्षेत्र में ये आपको कोने में नजर आएंगी, लेकिन कई बार ये हमला भी कर देती है। इनके काटने के बाद पेशियों में दर्द और ऐंठन होने लगती है। इस बीच डायफ्राम के शिथिल होने के कारण सांस लेने में कुछ देर दिक्कत होती है, हालांकि ज्यादातर मामलों में डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

अपने साथी को ही खा लेती है 'ब्लैक विडो'

अपने साथी को ही खा लेती है 'ब्लैक विडो'

एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैक विडो अपने साथी के साथ संबंध बनाती है, लेकिन अगर वो भूखी हुई तो उसे ही मार कर खा जाती है, यानी नर मकड़े के लिए मादा मकड़ी से संबंध बनाना जिंदगी और मौत का सवाल होता है। प्रकृति ने नर मकड़े को इससे बचने के हथियार भी दिए हैं। मादा मकड़ी जब भूखी होती है, तो उसके शरीर से एक रसायन निकलता है, जिसे सूंघकर नर ये भाप लेता है कि उसकी साथी भूखी है या नहीं। इससे उसकी जान बच जाती है।

VIDEO: झुग्गी में घुसकर मादा तेंदुए ने दिया 4 बच्चों को जन्म, दहाड़ सुनकर लोगों की हालत खराबVIDEO: झुग्गी में घुसकर मादा तेंदुए ने दिया 4 बच्चों को जन्म, दहाड़ सुनकर लोगों की हालत खराब

English summary
Black widow spider and snake video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X