क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टेक्सास में हुई अजीबोगरीब मौसमी घटना, अचानक शहर में आसमान से बरसने लगीं पानी के साथ मछलियां

Google Oneindia News

टेक्सास, 02 जनवरी: अमेरिका के टेक्सास में हाल ही में एक ऐसी घटना हुई, जिसको सुनकर हर कोई दंग रह गया। टेक्सास के एक कस्बे में अचानक तेज तूफान के बाद मछलियों की बारिश होने लगी। आसमान से पानी के साथ मछलियों को जमीन पर देखकर लोग एक दम हैरानी से भर गए। इतनी ही नहीं आसमान में गिरती मछली देख लोगों ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और जमा करके घर भी ले गए। मछलियों की बारिश की यह अनोखी घटना टेक्सास के टेक्सारकाना कस्बे हुई, जो कि अरकन्सास की बॉर्डर से सटा हुआ है।

Recommended Video

America के इस शहर में हुई मछलियों की बारिश, जानें क्या है वैज्ञानिक कारण ? | वनइंडिया हिंदी
मछलियों को देखकर हैरान रह गए लोग

मछलियों को देखकर हैरान रह गए लोग

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते की शुरुआत में टेक्सारकाना कस्बे के लोगों ने आकाश से छोटी-छोटी मछलियों के गिरने की सूचना दी थी, जो एक युगांतरकारी यानी युग की समाप्ति का संकेत देने वाले मौसम की घटना की तरह लग रही थी, लेकिन इसकी सच्चाई काफी दुनियावी थी। दरअसल, पहले लोगों का लगा कि बारिश के साथ आसमान से ओले गिर रहे हैं, इसलिए किसी ने नहीं देखा, लेकिन जब बारिश रूकी और लोग घरों से बाहर आए तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। मछलियों का जमीन पर पड़ा देख लोगों का लगा कि यह कोई नार्मल बारिश नहीं थी।

हथेली के आकार की गिरीं मछलियां

हथेली के आकार की गिरीं मछलियां

रिपोर्ट की मानें तो पूरे टेक्सारकाना में चारों तरफ जहां देखों वहां मछलियां ही मछलियां पड़ी हुई नजर आ रही थीं। टेक्सारकाना के लोगों ने अपने फेसबुक पोस्ट पर आसमान से गिरी मछलियों की फोटो भी शेयर की, जिनमें से कई मछलियां हथेली के आकार की थी। वहीं अगर इस तरह की मछलियों की बारिश की बात करें तो असल में यह एक पूरी तरह से वैज्ञानिक प्रकिया है।

टॉरनेडो और वॉटरस्पाउट है इसका कारण

टॉरनेडो और वॉटरस्पाउट है इसका कारण

जानकारी के मुताबिक जब टॉरनेडो (बवंडर) आसान भाषा में बात करें तो बहुत तेज घुमावदार हवा के तूफान समुद्र से होते हुए जमीन की तरफ आते है, तब वह अपने साथ छोटी मछलियों, मेंढक, केकड़ों और अन्य जीवों को लाकर जमीन पर गिरा देते हैं। ऐसा वॉटरस्पाउट (जलस्तंभ) के बनने से भी होता है, जो जीवों का उठा कर वापस जमीन पर गिरा देती है। यह तब हो सकता है जब मौसम ठीक हो और मछलियां पर्याप्त वजन में हल्की हों।

ऐसे होती है मछली का बारिश

ऐसे होती है मछली का बारिश

लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस के मुताबिक ऐसी बारिश देखकर लोगों का लगता होगा कि बारिश शुरू होने से पहले मछलियों की उत्पत्ति आकाश में हुई होगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। समंदर में रहने वाली मछलियों को शक्तिशाली वॉटरस्पाउट ने जमीन से उठा लिया, वॉटरस्पाउट वो होता है जो हवा में शुरू होता है और पानी की सतह की ओर नीचे जाता है। जैसे-जैसे ये तेज स्पीड से नीचे जाता है तो वॉटरस्पाउट के सेंटर में भंवर मछली सहित छोटी, हल्की वस्तुओं को उठाना शुरू कर सकता है और जब वाटरपॉउट अपनी ऊर्जा खो देता है, तो वे छोटी वस्तुएं वापस नीचे गिरा देता है

टेक्सारकाना की एकमात्र घटना, लेकिन

टेक्सारकाना की एकमात्र घटना, लेकिन

आपका बता दें कि टेक्सारकाना की में हुई मछली की बारिश राज्य में घटना के एकमात्र रिकॉर्ड किए गए उदाहरणों में से एक हो सकती है, लेकिन कैलिफोर्निया ने आखिरी बार साल 2017 में देखा गया था, जब ओरोविल में प्राइमरी स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि 100 मछलियां आसमान से और स्कूल एरिया पर गिरी थी। वेदर चैनल के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र के लाजमानु शहर में पिछले 30 वर्षों में कम से कम तीन बार आसमान से मछलियां गिर चुकी हैं।

भारत में भी हो चुकी है ऐसी घटना

भारत में भी हो चुकी है ऐसी घटना

याद दिला दें कि आसमान से मछली की बारिश की घटना भारत में भी हो चुकी है। बीते साल अक्टूबर में उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में आसमान से बारिश के पानी के साथ सैकड़ों मछलियां जमीन पर गिरी थीं। सड़क पर मछलियों पड़ी हुई नजर आई थी। जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। घटना भदोही जिले के चौरी क्षेत्र के कंधिया के पास की थी।

ऑस्ट्रेलिया में मिली 'एक हाथ' से चलने वाली दुर्लभ मछली, गुलाबी रंग को देख वैज्ञानिक हैरानऑस्ट्रेलिया में मिली 'एक हाथ' से चलने वाली दुर्लभ मछली, गुलाबी रंग को देख वैज्ञानिक हैरान

(सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Comments
English summary
bizarre incident Fish rain from sky in Texarkana town of Texas America
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X