बिजनौर: चार्जिंग में लगा मोबाइल अचानक फटा, युवक की मौत
बिजनौर। यूपी के बिजनौर में चार्जिंग में लगा मोबाइल फोन अचानक फट गया। घटना में एक युवक बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोबाइल में आ गया करंट
घटना अफजल गढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर की है। बताया जा रहा है कि मोबाइल चार्जिंग पर लगा था। इस दौरान मोबाइल में करंट आ गया और मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया।
अस्पताल में युवक की मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल में करंट आ गया, जिससे मोबाइल फोन फट गया। घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
संभल: बालाजी के दर्शन कर लौट रही थीं भाजपा नेत्री, सड़क हादसे में मौत
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें