बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: पुलिस की छापेमारी में 1 करोड़ 22 लाख 77 हज़ार रुपये बरामद, 3 लग्ज़री वाहन के साथ 4 युवक गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी के दौरान भुटाली राम को गिरफ्तार कर किया। वहीं उसके घर के गोदरेज में रखे रुपयों से भरा तीन एयर बैग और पांच मोबाइल भी बरामद हुए। वहीं तीन लग्जरी वाहन भी जब्त कर थाना लाया गया।

Google Oneindia News

नवादा, 14 अगस्त 2022। बिहार में इन दिनों साइबर ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों पटना से एक साइबर ठगर गिरफ़्तार हुआ था जो कि साल भर में 25 करोड़ रुपये की ठगी करता था। उसके खाते में हर महीने 2 करोड़ रुपये आते थे। ठीक इसी प्रकार का एक साइबर ठगी का मामला बिहार के नवादा ज़िले सामने आया है, जहां पुलिस ने 1 करोड़ 22 लाख 77 हज़ार नकदी और 3 लग्ज़री वाहन के साथ 4 युवक को गिरफ्तार किया है।

साइबर ठग को पकड़ने तेलंगाना से पहुंची पुलिस

साइबर ठग को पकड़ने तेलंगाना से पहुंची पुलिस

साइबर ठग को पकड़ने के लिए तेलंगाना की हैदराबाद से पुलिस नवादा पहुंची। नवादा पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से भवानी बीघा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान साइबर ठगी का मुख्य सरगना मिथिलेश मौक़े से फरार हो गया। पुलिस की मानें तो तेलंगाना के हैदराबाद से कांड संख्या 488/22 मामले को लेकर हैदराबाद पुलिस नवादा पहुंची थी। जिसके बाद वारिसलीगंज पुलिस की मदद से शुक्रवार की देर रात अपसढ़ पंचायत की भवानी बीघा गांव में छापेमारी की । साइबर ठगी के आरोपी मिथिलेश प्रसाद के घर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की घेराबंदी देख शातिर मिथिलेश गोलीवारी करते हुए मौक़े से फरार हो गया।

1 करोड़ 22 लाख 77 हज़ार रुपये बरामद

1 करोड़ 22 लाख 77 हज़ार रुपये बरामद

पुलिस ने छापेमारी के दौरान भुटाली राम को गिरफ्तार किया। वहीं उसके घर के गोदरेज में रखे रुपयों से भरा तीन एयर बैग और पांच मोबाइल भी बरामद हुए। वहीं तीन लग्जरी वाहन भी जब्त कर थाना लाया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया । शनिवार को वारिसलीगंज थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में मशीन से रुपये की गिनती की गई। सभी पांच सौ के रुपये नोट थे। गिनती के बाद पता चला की कुल 1 करोड़ 22 लाख 77 हज़ार रुपये थे।

भवानी बीघा गांव में पुलिस ने की कार्रवाई

भवानी बीघा गांव में पुलिस ने की कार्रवाई

आरोपियों के पास से एप्पल कंपनी के कुल पांच मोबाइल फोन और नई फार्च्यूनर, टाटा हेरार और एक हुंडई आई-20 वाहन जब्त किया गया। पुलिस ने बाता की साइबर ठगी मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। भवानी बीघा गांव में छापेमारी में बरामद रुपये, वाहन और ठगों की एक साथ गिरफ्तारी जिले में बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। चार साल पहले महाराष्ट्र की पुलिस ने भी वारिसलीगंज बायपास मोहल्ले से कल्लू नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 56 लाख रुपये बरामद हुए थे। जबकि तेलंगाना राज्य की ही पुलिस ने दो साल पहले भवानी बीघा में देवर भाभी को गिरफ़्तार किया था उसके पास से 30 लाख रुपये बरामद हुए थे।

ये भी पढ़ें: बिहार में ज़हरीली शराब ने एक फिर ढाया कहर, पिछले 1 हफ्तें में हुई 21 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

Comments
English summary
telangana state hyderabad police raid in nawada cyber fraud 1 crore 22 lakh rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X