बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'हमारी सरकार में कट्टरपंथ की कोई जगह नहीं', कर्बला वाले बयान पर बोले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने पार्टी के सहयोगी की तरफ से दिए गए कर्बला वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी में कट्टरपंथ की कोई जगह नहीं है।

Google Oneindia News

Tejaswi yadav

बिहार में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी के कर्बला वाले बयान से सत्ताधारी दल जेडीयू और आरजेडी के नेता आमने-सामने आ गए हैं। हालांकि, इस पूरे मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बयान देकर पूरे मामले को शांत करने की कोशिश जरूर की। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में कट्टरपंथ की कोई जगह नहीं है।

JDU नेता बलियावी ने दिया था ये बयान
बीते दिनों हजारीबाग स्थित बरही में एक जनसभा थी। इस दौरान बलियावी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में हजारीबाग स्थित बरही में एक भाषण के दौरान वो कहते हुए सुने जा रहे हैं कि अगर किसी ने मुस्लिम समाज पर नजर उठाई तो हर शहर को कर्बला बना देंगे।

बयान पर भाजपा ने साधा था निशाना
बलियावी के बयान पर भाजपा ने भी हमला बोला था। हालांकि, जिस मैदान में उन्होंने बलियावी ने बयान दिया था, उसी मैदान में उन्होंने भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा की भी अलोचना की। उन्होंने कहा कि जो नेता खुद को सेक्युलर बताते हैं, उन्होंने शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी नहीं की। वहीं, दूसरी ओर जब हमारे बच्चे टिप्पणियों के विरोध में उतरे तो उन्हें गोली मार दी गई।

Recommended Video

Nitish Kumar ने Ramcharitmanas Controversy पर चुप्पी तोड़ी | Tejashwi Yadav | RJD | वनइंडिया हिंदी

बीते दिनों शिक्षा मंत्री ने भी दिया था विवादित बयान
बीते मंगलवार को बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि महाकाव्य 'रामायण' पर आधारित एक कविता रामचरितमानस, "समाज में नफरत फैलाती है'' इसके कुछ हिस्से फिर से कुछ जातियों के भेदभाव का प्रचार करते हैं। मंत्री के इस बयान से शुरू हुए विवाद के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामने आकर कहना पड़ा था कि हमारी सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है।

आपको बता दें कि पैगंबर पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद पूरे देश में बवाल हो गया था। वहीं, उदयपुर में बयान का समर्थन करने वाले टेलर की भी दो लोगों ने हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें- सरकार की फ़ैक्ट चेक टीम ने ख़ुद कब-कब फैलाई फ़ेक या भ्रामक ख़बरें?

Comments
English summary
Tejashwi Yadav says There is no place for extremism in our government on
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X