तेज प्रताप ने मंत्री रामसूरत राय को बताया गुंडा, कहा- सबको सबक मिल जाएगा
पटना। बिहार के नीतीश सरकार के मंत्री रामसूरत राय के गांधी मैदान में फरिया लेने वाले बयान पर राजद विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने मंत्री रामसूरत राय को गुंडा कहा। पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों पर आरोप लगाया कि किसी को काम तो करना नहीं है, सारे सदन में आकर बकबक करते हैं, विपक्ष को बोलने तक नहीं दिया जाता है।

इसके अलावा तेज प्रताप ने कहा कि यहां तक कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी जब बोलने के लिए खड़े होते हैं, तब सत्ता पक्ष के सदस्या बौखला जाते हैं। वे जनहित के सवालों पर तिलमिला जाते हैं। तेज प्रताप ने दावा किया कि मंत्रियों की गुंडागर्दी ज्यादा दिनों तक नहीं चलने दी जाएगी। जनता सब समझ चुकी है। सबको सबक मिल जाएगा। इसके अलावा तेज प्रताप ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए विधानसभा की कार्यवाही का उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी तो एक कदम और आगे बढ़ गए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को ही बुरा-भला कह दिया। सदन में ही मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को कह दिया कि व्याकुल मत होइए। पूरे देश ने मंत्री के उस बयान को सुना। बता दें कि बीते बुधवार को भाजपा कोटे से मंत्री बने सम्राट चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को सदन में व्याकुल मत होइए कहा था, जिसके बाद विजय कुमार सिन्हा आसन छोड़कर चले गए थे। सीएम नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद वे फिर से आसन पर लौटे थे।