बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः सड़क पर पेन बेच रही मेघा को तेज प्रताप ने दिलाया IPHONE, कहा- फोन पर मन लगाकर पढ़ना, गेम मत खेलना

Google Oneindia News

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप हमेशा मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने दिलदारी को लेकर। हाल ही में तेज प्रताप यादव ने सड़क पर घूम रही एक गरीब बच्ची को 50 हजार का आईफोन गिफ्ट कर दिया। चमचम और क्रीम चॉप चाव से खाने वाले तेज प्रताप शनिवार की देर शाम को पटना की बोरिंग रोड पर मिठाई खाने के लिए निकले थे।

मिठाई खाने निकले थे सड़क पर

मिठाई खाने निकले थे सड़क पर

इस दौरान उनकी नजर सड़क पर पेन बेच रही बच्ची पर पड़ी, जिसका नाम मेघा था। मेघा पुनाईचक की रहने वाली थी। तेज प्रताप ने रुककर मेघा से ढेर सारी बात की। इस दौरान मेघा ने तेज प्रताप को बताया कि उसके पापा ऑटो चलाते हैं। वह स्कूल नहीं जाती पर ट्यूशन पढ़ती है। बातों-बात में तेजप्रताप का मेघा से काफी अटैचमेंट हो गया और वे उसे अपना नंबर देने लगे। लेकिन मेघा ने बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं है।

वीडियो किया शेयर

वीडियो किया शेयर

तेज प्रताप उसे लेकर तुरंत मोबाइल की दुकान पर पहुंचे और 50 हजार का आईफोन खरीद कर बच्ची को गिफ्ट कर दिया। बच्ची को मोबाइल देने के बाद तेज प्रताप ने बच्ची से कहा कि फोन पर खूब मन लगाकर पढ़ना। गेम कम खेलना। बच्ची से बातचीत का वीडियो भी तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

तेज प्रताप ने दिया मोबाइल नंबर

तेज प्रताप ने दिया मोबाइल नंबर

बच्ची ने बताया कि वह नहीं जानती की आईफोन खरीदने वाले व्यक्ति कौन हैं तो लोगों ने उसे बताया कि यह लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव हैं। तेज प्रताप यादव ने बच्ची को अपना मोबाइल नंबर भी लिख कर दिया। साथ ही बताया कि आईफोन कैसे काम करता है और इसे कैसे चार्ज किया जाता है।

तेज प्रताप के दिलदारी का हर कोई है फैन

तेज प्रताप के दिलदारी का हर कोई है फैन

बता दें कि तीन महीने पहले भी तेज प्रताप ने स्लम के बच्चों से काफी बातें की थी। मिलने के लिए पहुंचे कमला नेहरू नगर, केताही मोहल्ला और आर ब्लॉक के पास रहने वाले 4 स्लम बस्तियों के बच्चों के साथ उन्होंने देर तक बातचीत की थी। साल 2018 में अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए तेज प्रताप ने पूरा दिन दलित बच्चों के साथ बिताया था। परिवार के सदस्यों से आशीर्वाद और मंदिर में पूजा करने के बाद उन्होंने 29 गरीब दलित बच्चों के साथ केक काटा था और सभी को अपने हाथों से केक खिलाया था। उनको कपड़े भी दिए थे।

Watch Video: दुनिया में सबसे तेज 'डकार' है इस शख्स की, 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ बनाया नया कीर्तिमानWatch Video: दुनिया में सबसे तेज 'डकार' है इस शख्स की, 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ बनाया नया कीर्तिमान

Comments
English summary
tej pratap yadav buy iphone for little girl who sell pen on the footpath
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X