बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने दिया बयान

Google Oneindia News

बेतिया। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल बेतिया में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र से पहले बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। इसके अलावा डॉक्टर संजय जायसवाल ने केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया बजट को आत्मनिर्भर भारत संकल्प को पूरा करने वाला बजट बताया है। बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया एक मजबूत कदम यह बजट है।

state bjp president sanjay jaiswal statement on cabinet expansion

उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद की दुनिया में भारत की आर्थिक महाशक्ति की पहचान बनी है। इस बजट से अर्थव्यवस्था को जबरदस्त बूस्ट मिली है। इससे देश की आधारभूत कृषि और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों से काफी मजबूती मिलेगी ।

साथ ही उन्होंने कहा कि 75 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को टैक्स में छूट मिली है और स्टार्टअप को प्रोत्साहन के लिए राशि बनाई गई है। यह बजट आपदा से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने योजनाबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया है। बजट संतुलित व देश की अर्थव्यवस्था को गति को तेज करने वाला है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों के लिए विशेष ख्याल रखा गया है। समाज के विभिन्न वर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। इसमें वंचितों की सुरक्षा का दायरा बढ़ाया गया है और निजी निवेश के मौके को भी बढ़ाए गए हैं। इस बजट में स्वास्थ्य बजट में हुई 137% की ऐतिहासिक वृध्दि कर सरकार की अपनी नागरिकों के प्रति चिंता को दर्शाती है।

इसके अलावा बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना से जन-जन को लाभ मिलने वाला है। 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुसार 41% राशि राज्य सरकार को दिए जाने का भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पुरजोर स्वागत किया है। उन्होंने कहा बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजटीय आवंटन से विकास को रफ्तार मिलेगी।

उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत एक करोड़ अतिरिक्त परिवारों को एलपीजी सिलेंडर देने का निर्णय लिया गया है। पाइप लाइन से नए शहर जोड़े जाएंगे, यह बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला है। सरकार ने नेशनल न्यूट्रिशन मिशन के बजट को 400 करोड़ से बढ़ाते हुए 3700 करोड़ की घोषणा की है। इसके अलावा कामकाजी महिलाओं के हित में एक बड़ा फैसला करते हुए सरकार ने उन्हें भी शिफ्ट में काम करने की अनुमति दे दी है तथा साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए विशेष नियम कानून भी बनाए गए हैं।

बिहार में 8 फरवरी से फिर खुलेंगे स्कूल, शर्तों के साथ क्लास कर सकेंगे छठी से आठवीं तक के छात्रबिहार में 8 फरवरी से फिर खुलेंगे स्कूल, शर्तों के साथ क्लास कर सकेंगे छठी से आठवीं तक के छात्र

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि किसानों के लिए केंद्र सरकार में मजबूत बजट पेश किया है। किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से इस बजट में भी कई प्रावधान किए गए हैं। इस बजट में कृषि क्षेत्र में मिलने वाले क्रेडिट के टारगेट को बढाकर 16 लाख कर दिया गया है, जिससे किसानों को अपनी जरूरतों के लिए ऋण लेने में आसानी होगी।

बजट में देश की मंडियों को यानी एपीएमसी को और मजबूत करने के लिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रुचर फंड से मदद का प्रावधान भी किया गया, जिसका लाभ करोड़ों किसानों को मिलेगा। इसके अलावा माइक्रो इरिगेशन फंड को 5000 करोड़ तक बढ़ाया गया है। डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार का यह बजट आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को बढ़ाने वाला है।

Comments
English summary
state bjp president sanjay jaiswal statement on cabinet expansion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X