बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा से अलग होने की खबरों के बीच नीतीश कुमार ने पार्टी के सांसदों-विधायकों की बुलाई बैठक!

Google Oneindia News

पटना, 08 अगस्त। बिहार में जनता दल और भाजपा गठबंधन की सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए, जिसके बाद एनडीए के भीतर फूट को लेकर अलग-अलग तरह की अटकलें लग रही हैं। इस बीच सूत्रों के अनूसार नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सांसदों और विधायकों की 9 अगस्त को बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा से अपने रिश्ते खत्म करने को लेकर नीतीश कुमार चर्चा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान : BJP सांसद रंजीता कोली पर खनन माफियाओं का हमला, ट्रक से कुचलने की हुई कोशिशइसे भी पढ़ें- राजस्थान : BJP सांसद रंजीता कोली पर खनन माफियाओं का हमला, ट्रक से कुचलने की हुई कोशिश

Recommended Video

Nitish Kumar ने Sonia Gandhi को किया फोन, JDU-Congress का होगा गठबंधन ? | वनइंडिया हिंदी *Politics
बैठकों से दूर हैं नीतीश

बैठकों से दूर हैं नीतीश

पिछले कुछ महीनों के घटनाक्रम पर नजर डालें तो नीतीश कुमार और भाजपा के बीच सबकुछ ठीक चलता नहीं दिख रहा है।17 जुलाई के बाद अबतक 4 बैठकों से नीतीश कुमार दूरी बना चुके हैं। भाजपा के साथ नीतीश कुमार की दूरी पिछले काफी समय से सवालों के घेरे में हैं। इस तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन 11 अगस्त से पहले खत्म हो जाएगा, क्या नीतीश कुमार राजद के साथ हाथ मिला लेंगे और प्रदेश में नई सरकार का गठन करेंगे।

गठबंधन टूट की कगार पर!

गठबंधन टूट की कगार पर!

सूत्रों की मानें तो भाजपा-जदयू गठबंधन बिहार में टूटने की कगार पर है। जदयू के अधिकतर विधायक मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं हैं, ऐसे में माना जा सकता है कि जदयू राजद व कांग्रेस के साथ गठबंधन करके प्रदेश में सरकार बना सकती है। गौर करने वाली बात है कि पिछले महीने 17 तारीख को भी नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद नीतीश कुमार रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह में भी 22 जुलाई को शामिल नहीं हुए। 22 जुलाई को एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए। गौर करने वाली बात है कि नीतीश कुमार ने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था, लेकिन वह उनके शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए थे।

आरसीपी सिंह के बयान ने दी हवा

आरसीपी सिंह के बयान ने दी हवा

इसके बाद 7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक से भी नीतीश कुमार ने दूरी बना ली। हालांकि अभी तक इस पूरे घटनाक्रम में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि आखिर क्यों नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए। सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार इसलिए बैठक में शामिल नहीं हुए क्योंकि वह अभी भी कोरोना से ठीक हो रहे हैं। लेकिन इस पूरे विवाद को हवा देने का काम पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने देने का काम किया। राजद के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफाई मांगी है।

आरसीपी सिंह की भाजपा से करीबी

आरसीपी सिंह की भाजपा से करीबी

बिहार के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा होती है कि आरसीपी सिंह के भाजपा से करीबी संबंध हैं। लेकिन नीतीश कुमार के साथ उनके संबंध पिछले कुछ महीनों में खास नहीं रहे हैं। पिछले साल जब केंद्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था तो आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार की सहमति के बगैर ही मंत्री बना दिया गया था। सूत्रों के अनुसार आरसीपी सिंह को जब नीतीश कुमार ने राज्यसभा के सदस्य के तौर पर तीसरी बार नामांकित करने से इनकार कर दिया तो आरसीपी सिंह को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।

जदयू में फूट डालने की कोशिश

जदयू में फूट डालने की कोशिश

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने भी इस बात का इशारा किया है कि भाजपा पार्टी के भीतर फूट डालने की कोशिश कर रही है, जैसा कि उसने लोकजनशक्ति पार्टी के साथ किया। कुछ लोग चिराग पासवान के मॉडल को दोहराना चाहते हैं। लेकिन नीतीश कुमार ने इस षड़यंत्र को पकड़ लिया। आरसीपी सिंह का शरीर जनता दल में है लेकिन दिमाग कहीं और है। सूत्रों का कहना है कि 9 अगस्त को नीतीश कुमार ने पार्टी के सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई है लेकिन राजीव रंजन सिंह ने इससे इनकार किया है।

Comments
English summary
Split between BJP and JDU Nitish Kumar called party MP MLA meet to discuss further.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X