बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुख्यात रवि गोप आसानी से जमानत लेकर फरार हुआ विदेश, पटना पुलिस और सीएम नीतीश के क्राइम कंट्रोल पर उठे सवाल

Google Oneindia News

पटना। बिहार में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में सवाल किया था कि हिस्ट्रीशीटर को जमानत कैसे और क्यों मिल जा रही हैं? जब मुख्यमंत्री मीटिंग में यह बात कह रहे थे, उसी दौरान पटना में एक कुख्यात अपराधी रवि गोप को कोर्ट से जमानत मिल गई और उसके बारे में कहा जा रहा है कि वह अब देश छोड़कर नेपाल फरार हो चुका है। रवि गोप को बहुत मुश्किल से उसकी शादी के मंडप में एसटीएफ ने पकड़ा था।

पुलिस के चंगुल से छूटकर भागा नेपाल

पुलिस के चंगुल से छूटकर भागा नेपाल

6 दिसंबर को 50 हजार के इनामी बदमाश रवि गोप को एसटीएफ ने बहुत मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था। वह बहुत ही आसानी से चार दिन के अंदर जमानत पर कोर्ट से रिहा भी हो गया और देश से चला भी गया। ऐसे में बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक और कोशिशों पर सवाल उठ रहे हैं। सूचना के मुताबिक, पटना पुलिस समय पर रवि गोप के खिलाफ अपना पक्ष नहीं रख पाई जिसको आधार बनाकर कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। जेल से निकलते ही रवि गोप पुलिस के चंगुल से छूटकर फरार हो गया है।

कुख्यात की फरारी से पुलिस महकमे में हड़कंप

कुख्यात की फरारी से पुलिस महकमे में हड़कंप

रवि गोप के फरारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सूचना के मुताबिक, रवि गोप की गिरफ्तारी एक केस में होने के बाद दूसरे केस में उसको रिमांड पर लेने की अर्जी पुलिस ने कोर्ट में नहीं दी। अगर उसके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट रहता तो जेल से उसे रिहा नहीं किया जाता। इस बारे में बेऊर सह फुलवारीशरीफ जेल सुपरिंटेंडेंट सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोर्ट से जमानत के बाद रवि गोप को रिहा किया गया है और हमें प्रोडक्शन वारंट नहीं मिला था। आईजी रेंज संजय सिंह का इस बारे में कहना है कि पुलिस से चूक कहां हुई है इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है।

रवि गोप की तलाश में जुटी पुलिस

रवि गोप की तलाश में जुटी पुलिस

एसटीएफ और पटना पुलिस ने रवि गोप को 6 दिसंबर को तब गिरफ्तार किया जब वह शादी के लिए मंडप में था। रवि गोप पुलिस से छुपकर पटना से दूर गांव में शादी कर रहा था लेकिन एसटीएफ को भनक लगी और उसने इस कुख्यात अपराधी को मंडप में ही पकड़ लिया था। उसे रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार कर पुलिस ने फुलवारीशरीफ जेल भेज दिया था। इसके बाद एसीजेएम कोर्ट ने रवि गोप को जमानत दे दी। किसी और मामले में पुलिस ने रवि गोप को वांछित नहीं दिखाया था। रवि गोप पटना और दीघा का कुख्यात अपराधी है। उसके बारे में कहा जाता है कि दिल्ली, नोएडा समेत अन्य जगहों पर उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी है। मुश्किल से गिरफ्त में आए इस अपराधी की तलाश में पुलिस फिर से लगी है।

बिहारः शादी के मंडप से दूल्हा बने खूंखार बदमाश को उठा ले गई STF, देखते रह गए मेहमानबिहारः शादी के मंडप से दूल्हा बने खूंखार बदमाश को उठा ले गई STF, देखते रह गए मेहमान

Comments
English summary
Notorious Ravi Gope absconding after getting bail from court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X