बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: वैन में लदी थी सब्जी, चेकिंग में अवैध शराब बरामद, फिल्मी स्टाइल में हो रही थी तस्करी

नालंदा के डिहरा गांव (रहुई थाना क्षेत्र) के पास एनएच-78 पर पुलिस ने अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद की है। बिहटा-सरमेरा मुख्यमार्ग पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई के दौरान पिकअप वैन से 1836 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

Google Oneindia News

नालंदा, 15 सितंबर 2022। बिहार में शराबबंदी के बावजूद आए दिन अवैध शराब ज़ब्त होने की खबर देखने को मिल रही है। बिहार में कई रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान के दौरान सैकड़ों लीटर शराब लावारिस हालत में बरामद होते रहती है। आज भी बिहार के बरौनी जंक्शन पर अवैध शराब ज़ब्त की गई। कुछ दिन पहले कटिहार रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर की दूरी पर शराब की तस्करी का वीडियो भी चर्चा का विषय बना हुआ था। एक शब्द में कहा जाए तो बिहार में शराबबंदी तो है लेकि शराब की बिक्री और सेवन में ज्यादा कमी नहीं आई है। शराबबंदी की वजह से तस्कर मनमानी क़ीमत पर अवैध शराब बेच रहे हैं। ताजा मामला बिहार के नालंदा ज़िले का है जहां 1836 बोतल अंग्रेज़ी शराब बरामद हुई है।

1836 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

1836 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

नालंदा के डिहरा गांव (रहुई थाना क्षेत्र) के पास एनएच-78 पर पुलिस ने अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद की है। बिहटा-सरमेरा मुख्यमार्ग पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई के दौरान पिकअप वैन से 1836 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इसके साथ ही पिकअप ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर किया है। घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सरमेरा की तरफ़ से देर रात पिकअप आ रही थी। डिहरा गांव के पास जब पिक अप वैन पहुंची तो ड्यूटी पर मौजूद परीक्षण पासवान ने पुलिस बल के साथ वैन की तलाशी ली। तलाशी लेने पर शराब तस्करी का आईडिया देख पुलिस भी हैरान रह गई। पिकअप वैन में सब्ज़ी लदी हुई थी औऱ उसके नीचे शराब की बोतल थी।

वैन से शराब तस्करी का मामल दर्ज

वैन से शराब तस्करी का मामल दर्ज

एएसआई परीक्षण पासवान ने पुलिस बल के साथ पिकअप वैन की चेकिंग की। इस दौरान जब सब्ज़ी से भरा बोरा हटाया गया तो कार्टून में भरे अंग्रेज़ी शराब पर नज़र पड़ी। पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया। शराब से लदे पिकअप वैन को थाना लेकर आई। इसके बाद पिकअप से शराब तस्करी का मामला दर्ज का आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

25 लाख रुपये की अवैध शराब ज़ब्त

25 लाख रुपये की अवैध शराब ज़ब्त

सुपौल जिले से शराब तस्करी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे देख कर पुलिस वाले भी हैरान थे। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान देर रात एक ट्रक से 25 लाख रुपये का अवैध शराब ज़ब्त किया था। शराब की तस्करी के लिए तस्करों ने ट्रक के अंदर ही तहखाना बना दिया था। पुलिस ने जब चेकिंग के दौरान ट्रक को खंगाला तो तहखाना देख कर दंग रह गए। ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ़्तार कर शराब तस्करी के मामले में कार्रवाई की गई।

हरियाणा निवासी था ड्राइवर और खलासी

हरियाणा निवासी था ड्राइवर और खलासी

पुलिस ने जिस ट्रक ड्राइवर और खालसी को गिरफ़्तार किया था, वह दोनों दूसरे प्रदेश के थे। सतीश नंदलाल (ट्रक चालक) और अमित सिंह (खलासी) हरियाणा निवासी था। सुपौल सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 327 ए पर डिग्री कॉलेज चौक के पास से पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब ज़ब्त किया गया था। पुलिस ने रात में ट्रक के तहखाने से 25 लाख रुपये की अंग्रेज शराब बरामद की थी। ट्रक नागालैंड नंबर का था जिस पर पर फाइबर ब्रिक्स की ईंट लदी थीं।

596 कार्टून अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद

596 कार्टून अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद

पुलिस ने चेकिंग के दौरान ड्राइवर और खलासी हरकत संदिग्ध लगी जिसके बाद ट्रक को पूरी तरह से चेक किया गया जिससे ट्रक में बने तहखाने का राज खुला। पुलिस ने उम्मीद भी नहीं थी की ट्रक के तहखाने में इतनी ज्यादा मात्रा में अवैध शराब बरामद होगी। फिलहाल पुलिस गिरफ़्तार ड्राइवर और खलासी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि असम से शराब की खेप मंगवाई गई थी और पिपरा में शराब को डंप किया जाना था। गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ ने संदिग्ध ट्रक एनएल 01 एन 2373 की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर बने तहखाने से 596 कार्टून अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद हुई। जिसकी कुल मात्रा 5 हज़ार 672.8 लीटर थी।

ये भी पढ़ें: बिहार: 'बच्चा चोर गिरोह सक्रिय', एक अफवाह से गलतफहमी का शिकार हो रहे लोग, जानिए

Comments
English summary
nalanda dihra village illegal liquor found from pick up van
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X