बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार में है देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार, खनन मंत्री ने कहा- अकेला जमुई सोने का 44% हिस्सेदार

Google Oneindia News

जमुई। भारत में अक्सर गरीब राज्य के तौर पर जाने-पहचाने गए बिहार में सोने की इतनी खदानें हैं कि और कहीं नहीं होंगी। जी हां, प्राकृतिक खजाने के लिहाज से ​यह राज्य बहुत अमीर है। केंद्रीय खनन-मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, यहां के जमुई (Jamui) जिले में सोने का सबसे बड़ा भंडार है। ये दावा खुद केंद्रीय खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि, 37.6 टन धातु युक्त अयस्क सहित 223 मिलियन टन स्वर्ण धातु उपलब्ध है। यह पूरे देश में मौजूद कुल स्वर्ण-भंडार का 44% है।

gold

मालूम हो कि, इससे पहले अप्रैल 2015 तक के सरकारी आंकड़े के अनुसार देश में 501.83 मिलियन यानी कि 50 करोड़ टन संसाधन होने का अनुमान है। इसमें से लगभग 223 मिलियन टन स्वर्ण धातु बिहार में जमुई के सोनो क्षेत्र में है। ऐसा नहीं है कि इस बारे में सरकार को पहले पता नहीं था, डेढ़ दशक पहले भी बिहार में स्वर्ण भंडार को लेकर खनन कार्य हुआ था। तब वहां सोना-अयस्क की खोज-बीन हुई थी हालांकि, स्वर्ण की औसत सांद्रता कम थी। इससे यह काफी खर्चीला और महंगा सौदा माना गया। लेकिन, अब माना जा रहा है कि बेहतर तकनीकी के कारण स्वर्ण खनन सस्ता हो सकता है और चूंकि सरकार ने सोने सहित अन्य धातुओं की खुदाई खनिजों से संबंधित नियमों में संशोधन किया है। इससे जमुई में अयस्क के रूप में मौजूद सोने को निकालने में लागत कम होने की उम्मीद है।

Recommended Video

Bihar सरकार में मंत्री Jivesh Mishra को आया भयंकर गुस्सा, देखिए Viral Video | वनइंडिया हिंदी

पद्म श्री तुलसी गौड़ा: 12 साल की उम्र से लगा रहीं पेड़ पौधे, कभी स्कूल नहीं गईं, लेकिन वन की पढ़े लिखों से ज्यादा खैर-खबर रखती हैंपद्म श्री तुलसी गौड़ा: 12 साल की उम्र से लगा रहीं पेड़ पौधे, कभी स्कूल नहीं गईं, लेकिन वन की पढ़े लिखों से ज्यादा खैर-खबर रखती हैं

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोनो प्रखंड के करमटिया इलाके में सोने का देश का सबसे बड़ा भंडार होने की जानकारी बुधवार को लोकसभा में दी थी। उस वक्त वे डॉ. संजय जायसवाल के सवाल का जवाब दे रहे थे। मंत्री के इस खुलासे के बाद इस इलाके के लोगों का खुश होना तो लाजिमी है। यह खबर पढ़कर इलाके के लोग खुशी में झूम रहे होंगे। लोगों में चर्चा शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग बोल रहे हैं कि, अब पूरा बिहार मालामाल होगा। वे उम्मीद जता रहे हैं जल्द ही यहां सोने का खनन शुरू होगा।

Comments
English summary
India's largest gold reserves in Bihar, says Modi's Minister
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X