बिहार: फर्जी बहाली को लेकर अवैध रूप से संचालित कार्यालय को किया गया सील, DM के आदेश पर हुई कार्रवाई
पटना,
13
मई
2022।
बिहार
के
कटिहार
में
जिला
प्रशासन
द्वारा
बड़ी
कार्रवाई
की
गई।
बेतल
मिशन
चर्च
के
पास
स्वास्थ्य
क्षेत्र
में
बहाली
की
सूचना
मिलते
ही
एसडीपीओ
जांच
में
पहुंचे।
जांच
के
दौरान
अनियमितता
पाए
जाने
पर
कार्यालय
को
सील
कर
दिया
गया
है।
दरअसल
ग्रामीण
स्वास्थ्य
संगठन
की
ओर
से
3
पदों
के
लिए
बहाली
निकाली
गई
थी।
जिसमें
स्वास्थ्य
मित्र,
सुपरवाइजर
और
डाटा
ऑपरेटर
के
लिए
भर्ती
लिया
जा
रहा
था।
जिसमें
हर
आवेदक
से
फॉर्म
भरने
के
नाम
पर
500
रुपये
लिए
जा
रहे
थे।

जिला स्वास्थ्य विभाग और सिविल सर्जन को नहीं थी जानकारी
जिला स्वास्थ्य विभाग और सिविल सर्जन को संगठन के द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में बहाली को लेकर इसकी जानकारी नहीं थी। वही बहाली की सूचना मिलते ही डीएम के निर्देश पर एसडीओ शंकर शरण ओमी और सीओ सोनू भगत दल बल के साथ कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में जांच के दौरान पर्याप्त कागजात नहीं मिले। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए कार्यालय को सील कर दिया और संगठन के निदेशक को 2 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर इस दौरान कार्यालय से जुड़े कागजात निदेशक द्वारा पेश कर दिया गया तो दफ़्तर को खोल दिया जाएगा। लेकिन दस्तावेज़ नहीं प्रस्तुत किया गया तो संबंधित लोगों पर जिला प्रशासन की तरफ़ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बिहार: सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय को पटना HC से झटका, गिरफ्तारी वारंट जारी