बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए ख़ुश खबरी, पटना में हुआ वर्ल्ड क्लास क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ

निशांत दयाल ने बिहार में महिला खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को भी जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि आज महिला खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं हैं।

Google Oneindia News

पटना, 21 जुलाई 2022: भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम में जगह बना चुके पटना के ईशान किशन को रांची ले जाने वाले पूर्व खिलाड़ी सह कोच अरुण विद्यार्थी ने नेऊरा, पटना बिहटा रोड, पटना में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया। इस एकेडमी का नाम अरुणोदय क्रिकेट अकादमी है, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में निशांत दयाल, डायरेक्टर ऐलीट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और डॉ दयाल फाउंडेशन ने किया। इस मौके पर उन्होंने अरुण के प्रयास की सराहना की और कहा कि यह बिहार क्रिकेट के इतिहास में सराहनीय कार्य है। इससे बिहार के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल पाएगा और भविष्य में बिहार के और भी बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

cricket academy patna

निशांत दयाल ने बिहार में महिला खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को भी जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि आज महिला खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऐलीट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की ओर से खिलाड़ियों को क्रिकेट किट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार में क्रिकेट के भविष्य के लिए बढ़िया संकेत है। आने वाले क्रिकेटर को सुविधा मिलने वाली है। होनहार खिलाड़ी जो कोच हो गए हैं, कंट्रीब्युशन ज्यादा रहता है। आने वाले दिनों में बिहार के और बच्चे नेशनल खेलेंगे। वहीं, मौके पर झारखंड 19 कोच सह पूर्व रणजी खिलाड़ी अरुण विद्यार्थी ने कहा कि रांची और गया के बाद पटना के नेऊरा में हमने इस एकेडमी का शुभारंभ किया है।

बिहार: FB पर हुई मोहब्बत, स्वजनों ने कोर्ट में करवा दी शादी, गांव पहुंची और हो गया कांडबिहार: FB पर हुई मोहब्बत, स्वजनों ने कोर्ट में करवा दी शादी, गांव पहुंची और हो गया कांड

पूर्व रणजी खिलाड़ी अरुण विद्यार्थी ने हमारा मकसद है कि बिहार के बच्चों को वर्ल्ड क्लास सुविधा देना, जिससे वे क्रिकेट में बिहार का नाम ईशान किशन की तरह रौशन करे। उन्होंने बताया कि अरुणोदय क्रिकेट अकादमी में 5 कंक्रीट विकेट और 6 सपाट विकेट है। यह बिहार के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आगे कहा कि इस एकडेमी में पश्चिम बंगाल के कोच सैबाल बगची, झारखंड 19 कोच सह पूर्व रणजी खिलाड़ी अरुण विद्यार्थी, पूर्व रणजी खिलाड़ी झारखंड ब्रजेश रॉय, कोच धर्मेन्द्र बिरजी, विजय हज़ारे ट्रॉफी कोच निक्कू सिंह, डॉ देबाशीष पांडा कोचिंग देंगे। इस मौके पर आनंद मधुकर और मानस राज मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बिहार, मत रो मेरे बच्चों ! भावुक कर देने वाला क्षण, शिक्षक के तबादले पर फूट-फूट कर रोए छात्र

Comments
English summary
good news for cricket player world class cricket academy in patna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X