बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'अजब चोरों का गज़ब कारनामा', चोरी की गाड़ी के ही तैयार कर देता था काग़ज़ात, तरीका जान हैरान रह जाएंगे आप

Bihar की राजधानी पटना से कार चोर गैंग के कारनामे का हैरतअंगेज़ खुलासा हुआ है। अन्तर्राष्ट्रीय कार चोर गैंग गाड़ियां तो चोरी करते थे ही, इसके साथ ही फ़र्ज़ी तरीके से उसके दस्तावेज़ भी बना लेते थे।

Google Oneindia News
gardani bagh patna bihar police taken action against international car theft gang

Bihar में अपराधिक वारदात और असमाजिक तत्व दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है। हत्या, लूट और चोरी जैसी वारदात को बेखौफ़ अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस अपनी सूझ बूझ से वारदात पर लगाम लगाने की कोशिश में भी जुटी हुई है। इसी क्रम में पटना पुलिस ने एक अन्तर्राषट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया है। गर्दनीबाग थाना पुलिस ने कार गैंग के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कार गैंगा का सरगना सरगना निखिल हाजीपुर का रहने वाला है। वहीं गैंग का सदस्य रौशन भी हाजीपुर निवासी है। इसके अलावा एक और सदस्य जीतेंद्र सोनपुर निवासी है। इनके गैंग से 8 से 10 और सदस्य जुडे हो सकते हैं।

चोरी का तरीका जान हैरान रह जाएंगे आप

चोरी का तरीका जान हैरान रह जाएंगे आप

तीनों चोरों के चोरी का तरीका जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। पुलिस ने इनके ठिकाने से स्कॉर्पियो, एक स्विफ्ट डिजायर, एक वैगन आर और एक फॉर्च्यूनर बरामद किया है। रंजीत कुमार (थानेदार) ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस गैंग के पूरे नेटवर्क की तलाश कर रही है। यह गुरोह पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, और आसपास जिलों में ज्यादा सक्रिय है, इन जिलों से अभी तक 50 से ज्यादा कारें और लग्जरी गाड़ियों की चोरी की है। वहीं पूरे देश में फैले नेटवर्क के ज़रिए इन लोगों ने 100 से ज्यादा कारों की चोरी कर नेपाल में बेच दिया है।

Recommended Video

Rajasthan: Ajmer में देर रात ATM मशीन उखाड़ ले गए शातिर चोर, देखें Video | वनइंडिया हिंदी #Shorts
निखिल था चोरो के गैंग का सरगना

निखिल था चोरो के गैंग का सरगना

चोरों का सरगना निखिल बहुत ही शातिर तरीक़े से वारदात को अंजाम देता था। ऑनलाइन कार बेचने वाली साइट से वह कार का रेजिसट्रेशन नंबर, चेसिस और इंजन नंबर हासिल कर चोरी की हुई कार पर लगाकर इसे बेच देता था। बाज़ाबते सबंधित रजिस्ट्रेशन, चेसिस और इंजन नंबर से कार के नये दस्तावेज तैयार करवाता था। सारे कागज़ात पूरे होने के बाद कार को नेपाल में बेच दिया जाता था।

कार लॉक तोड़ने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी जब्त

कार लॉक तोड़ने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी जब्त

पुलिस को कार चोर गिरोह के पास से नेपाल का एक सिम, 29 नकली चाबी, छह मास्टर चाभी, एक इलेक्ट्रॉनिक मॉनीटर, दो लैपटॉप, 79 हजार रुपये के दो चेक, 8 एटीएम, चुंबक, फेक ऑनरबुक, फेक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। इसके अलावा कार को स्टार्ट करने और लॉक तोड़ने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी जब्त की गई है। कार चोर गैंग के शातिर सदस्य कार की चोरी करने के बाद उसका नक्शा पूरी तरह बदल कर वारदात को अंजाम देते आ रहे थे। चोरों के पास मे मिली कार के असली मालिक का पता इंजन को खुलवाकर उसके अंदर के नंबर से लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Love Affair: प्रेमिका से मिलने हवाई जहाज़ से पहुंचा प्रेमी, एक गलती की वजह से पहुंच गया सलाखों के पीछे

Comments
English summary
gardani bagh patna bihar police taken action against international car chor gang
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X