बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

LJP के बागी नेता केशव सिंह ने किया बड़ा दावा, कहा- 60 नेता 18 फरवरी को JDU में होंगे शामिल

Google Oneindia News

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के बागी नेता केशव सिंह ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि 18 फरवरी को लोजपा का एक बड़ा धड़ टूट कर जदयू में मिल जाएगा। केशव सिंह के अनुसार लोजपा के 60 प्रमुख नेता 18 तारीख को जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे, जिसमें 10 नेता पार्टी के पदाधिकारी होंगे। केशव सिंह ने कहा कि जब तक लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान थे, तब तक वे पार्टी के हर कार्यकर्ता कों साथ लेकर चलते थे, सबको मिलाकर चलते थे। लेकिन चिराग पासवान में ऐसी बात नहीं है। वे जब अध्यक्ष बने तो उन्होंने नारा दिया था ' बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट ' लेकिन अब वो पैसा फर्स्ट, पंजाबी फर्स्ट को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं।

former ljp leader keshav singh statement on chirag paswan

चिराग पासवान पर आरोप लगाते हुए केशव सिंह ने कहा कि लोजपा के फंड में भी चिराग पासवान घोटाला कर रहे हैं, जिन नेताओं ने सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी फंड में पैसा जमा किया, उसका कोई हिसाब-किताब नहीं है।उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को लोजपा के केशव सिंह, दीनानाथ क्रांति, रामनाथ रमन, पारसलाल गुप्ता, कौशल किशोर सिंह, सुभाष पासवान जैसे नेता जदयू में शामिल हो जाएंगे।

केशव सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान ने कहा कि जो नेता अपने क्षेत्र में 25 हजार सदस्या बनाएंगे और दो-दो लाख रुपये पार्टी में जमा करेंगे, उन्हें चुनाव में टिकट दिया जाएगा। लेकिन जब चुनाव की बारी आई तो भाजपा के नेताओं को टिकट दे दिया। ये सबकुछ चिराग पीके के कहने पर कर रहे थे। जिन नेताओं ने अपना 20-20 साल का वक्त पार्टी को दिया, उसके साथ चिराग पासवान ने धोखा किया है। अब इस पार्टी को तोड़ कर ही दम लेंगे, क्योंकि चिराग ने कार्यकर्ताओं का भविष्य खराब किया है।

लोजपा के बागी नेता ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार को चिराग पासवान जेल भेजने की बात कहते रहे हैं, लेकिन वे तो खुद पार्टी फंड घोटाला कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार का विकास क्या है। हमलोगों ने कभी नहीं चाहा कि एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ें। लेकिन चिराग पासवान ने अपनी जिद में पार्टी का बेड़ा गर्क किया है।

वहीं लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने केशव सिंह के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि केशव सिंह को पार्टी से निकाल दिया है। वे बेबुनियाद बात कर रहे हैं। पार्टी पूरी तरह से चिराग पासवान के नेतृत्व में काम कर रही है। किसी नेता को कोई शिकायत नहीं है।

Comments
English summary
former ljp leader keshav singh statement on chirag paswan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X