बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांग्रेस ने मेरा ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर दिया...हमको भी डुबा देगी- सुनिए प्रशांत किशोर ने और क्या बोला

Google Oneindia News

वैशाली, 31 मई: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे उसकी और ज्यादा सियासी फजीहत हो सकती है। उन्होंने अपनी चुनावी रणनीति का बखान करते हुए कहा है कि उन्होंने कांग्रेस का साथ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह उनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर देती। उनका दावा है कि 10 साल में उन्होंने जितने भी चुनाव अपने हाथ में लिए हैं, सब जीते हैं, सिर्फ 2017 में यूपी में कांग्रेस के साथ काम किया और वही हार गए। उन्होंने कहा है कि अभी जो कांग्रेस का हाल है, उसमें वह खुद तो डूब ही रही है, उसके साथ रहेंगे तो वह भी डूब जाएंगे। बड़ी बात ये है कि किशोर कुछ हफ्ते पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए डेमो दे रहे थे, लेकिन उनकी डील पक्की नहीं हो पाई थी। यहां तक कि उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा भी सुर्खियां बनी थीं।

Recommended Video

Prashant Kishor ने की PM Narendra Modi और BJP की तारीफ, Congress को दी सलाह | वनइंडिया हिंदी
Prashant Kishor said that he will not work with Congress as the party has spoiled his track record

कांग्रेस ने मेरा ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर दिया-प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के वैशाली में कहा कि 2011 से 2021 के बीच वे 11 चुनावों से जुड़े रहे हैं और सिर्फ एक ही चुनाव हारे हैं, जो कि उन्होंने कांग्रेस के साथ यूपी में लड़ा (चुनाव रणनीतिकार के तौर पर) था। उन्होंने कहा कि तभी उन्होंने फैसला कर लिया कि अब कांग्रेस के साथ काम नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने मेरा ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर दिया।

प्रशांत किशोर ने गिनायी अपनी कामयाबी की लिस्ट
उन्होंने अपनी कामयाबी की लिस्ट गिनाते हुए कहा है कि 2015 में बिहार में महागठबंधन के साथ काम किया, 2017 में पंजाब में काम किया (अमरिंदर सिंह की अगुवाई में कांग्रेस के साथ), 2019 में आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी के साथ, 2020 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए और 2021 में तमिलनाडु और बंगाल में काम किया। ये सारे वो चुनाव हैं, जहां प्रशांत किशोर की टीम ने जिस भी पार्टी का साथ दिया, वह चुनाव जीती है।

'कांग्रेस अपने तो डूब रही है, हमको भी डुबा देगी'
पीके बोले, '17 में एक चुनाव यूपी हार गए। कांग्रेस के साथ कर रहे थे। इसलिए तय कर लिया कि कांग्रेस के साथ काम नहीं करेंगे। ऐसी पार्टी है जो खुद तो सुधरती नहीं....हालांकि बड़ा सम्मान है कांग्रेस के लिए....लेकिन अभी की जो कांग्रेस की व्यवस्था है...अपने तो डूब रही है, हमको भी डुबा देगी।' वे यहीं नहीं रुके और यहां तक कहा कि '10 साल में 11 चुनाव से जुड़े, लेकिन एक ही चुनाव हारे यूपी में....वो कांग्रेस के साथ हारे। इसलिए तय किया कि इन लोगों के साथ कभी काम नहीं करेंगे। क्योंकि, इसने मेरा ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर दिया।'

इसे भी पढ़ें-इमरान प्रतापगढ़ी की उम्मीदवारी पर महाराष्ट्र कांग्रेस में विद्रोह! इस्तीफा शुरू, चौतरफा घिरीं सोनिया गांधीइसे भी पढ़ें-इमरान प्रतापगढ़ी की उम्मीदवारी पर महाराष्ट्र कांग्रेस में विद्रोह! इस्तीफा शुरू, चौतरफा घिरीं सोनिया गांधी

प्रशांत किशोर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के वैशाली स्थित आवास से अपनी जन सुराज यात्रा की शुरुआत करने पहुंचे थे। 1977 में बिहार के बक्सर में जन्मे पीके के बारे में कहा जाता है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी चुनावी रणनीति बनाई थी। हालांकि,उन्होंने अपनी सफलता की लिस्ट में इसका जिक्र नहीं किया है।

Comments
English summary
Prashant Kishor said that he will not work with Congress as the party has spoiled his track record
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X