बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों पर भड़के सीएम नीतीश, कहा- अगर समाज सुधार से नफरत है तो यहां से चले जाइए

Google Oneindia News

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को सुधार अभियान के तहत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे सीएम नीतीश कुमार अचानक मीडियाकर्मियों पर भड़क गए। सीएम नीतीश कुमार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि आप लोग क्या कर रहे हैं। ये मीडिया वाले किधर जा रहे हैं। फिर सीएम नीतीश ने पूछा कि आप लोगों को समाज सुधार अभियान से नफरत है? अगर नफरत है तो आप यहां से चले जाइए बाहर। आप लोग कौन सा काम कर रहे हैं। कौन क्या बोलता है बोलने दीजिए हम आपको बता दिये कि समाज को आप नहीं जानते हैं। आदमी का स्वभाव 100 प्रतिशत ठीक नहीं हो सकता है।

cm nitish kumar angry on media for disturbance in speech

दरअसल, मीडियाकर्मियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ थोड़ी झड़प हो गई, जिससे भाषण में व्याधान पड़ने पर सीएम नीतीश कुमार आग बबूला हो गए। अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराब पीना मौलिक अधिकार नहीं है। संविधान की धारा 47 में शराबबंदी से जुड़ी व्यवस्था है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यह बहुत जानलेवा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस आदमी को हैवान बनाने वाला कहा। फिर शराब अच्छी चीज कैसे हो गई। अपने को बहुत काबिल, बहुत पढ़ा-लिखा, विद्वान व बड़ा लेखक मानने वाले कुछ लोग शराबबंदी और इसके चलते खासकर मेरा विरोध क्यों कर रहे हैं।

Recommended Video

Bihar के CM नीतीश कुमार को Media पर आया गुस्सा, कहा- आप यहां से चले जाइए | वनइंडिया हिंदी

सीएम नीतीश कुमार ने शराब, बाल विवाह व दहेज प्रथा के नुकसान की खासी चर्चा की और जीविका दीदीयों से कहा कि वे इन सबके खिलाफ निरंतर अभियान चलाते रहें। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि इस काम में जीविका दीदीयों को पूरी मदद की जाए। सीएम ने कहा कि सब लोग सही रास्ते पर चल ही नहीं सकते। कुछ तो गड़बड़, दाएं-बाएं करेगा ही। ऐसों पर हमारी गंभीर नजर है।

बिहारः कोरोना के 47 नए मामले सामने आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा- कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी हैबिहारः कोरोना के 47 नए मामले सामने आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा- कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब के खिलाफ अभी के अभियान में अभी तक 75,300 छापेमारी हुई। 11,370 मामले दर्ज हुए। 13 हजार अभियुक्त गिरफ्तार हुए। 1 लाख 89 हजार लीटर देसी व 3 लाख 24 हजार लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। 1788 गाड़ियां जब्त हुईं। पहले कॉल सेंटर में औसतन 70-80 कॉल रोज दिन आते थे। अब 190 से 200 कॉल आ रहे हैं। जिसे जहां भी गड़बड़ी दिखे, कॉल सेंटर में फोन करे, आपका नाम गुप्त रहेगा; पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी।

Comments
English summary
cm nitish kumar angry on media for disturbance in speech
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X