Tatkal Ticket बुकिंग के दौरान चली गोली, बिहार के स्टेशन पर युवक ने की फायरिंग
भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के बीच Tatkal Ticket के लिए मारामारी किसी से छिपी नहीं है। टिकट हासिल करने के लिए गोली चल जाए तो बात पानी सिर से ऊपर जाने जैसी हो जाती है। पटना के बिहटा रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग के दौरान गोली चलने की खबर है।

रविवार को तत्काल टिकट के लिए कतार तोड़ने पर आपत्ति जताने पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर गोली चला दी। गोली से एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक बिहटा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर रविवार को तत्काल टिकट के लिए काफी भीड़ रही। इसी बीच काउंटर पर कतार बनाए रखने को लेकर लोगों में झड़प हो गई और अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी.
बिहटा स्टेशन पर फायरिंग की घटना में एक युवक घायल हो गया। बिहटा रेलवे थाने के अधिकारी मुकेश कुमार के अनुसार घायल की पहचान बिहटा निवासी मुदरीश खान (25) के रूप में हुई है। घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने कहा, "घायल युवक का बयान लिया गया है। अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।" पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया, जानिए ड्रीम प्रोजेक्ट का मकसद