Bihar News: बिहार के युवाओं को घर में मिलेगा रोजगार, सरकार कर रही है तैयारी
नई दिल्ली। Bihar News. बिहार के युवाओं के लिए ये राहतभरी खबर है। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं क लिए सरकार नई रणनीति पर काम कर रही है। प्रदेश में व्याप्त बेरोगजारी की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार ने रोजगार की नई नीति पर काम करना शुरू कर दिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने शनिवार को इस संबंध में एक ट्वीट किया।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के ट्वीट के मुताबिक बिहार सरकार प्रदेश में व्यापत बेरोजगारी से निपटने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। रोजगार सृजन के लिए कई स्तरों पर रणनीति बनाई गई है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाएगा। सरकार द्वारा लघु एवं कुटीर उद्योग को भी बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इससे बिहार के युवाओं को घर में ही रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा रोजगार सृजन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश सरकार के इन प्रयासों से 20 लाख रोजगार पैदा होंगे, जिसके लिए कई स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि बियाडा के तहत प्रदेश में भूमि विकास बैंकों को बढ़ावा दिया जाएगा। युवाओं के लिए रोजगार पैदा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लघु एवं कुटीर उद्योग को बढ़ावा देगी सरकार।
आपको बता दें कि नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जो हमारा एजेंडा है, उस पर हमलोग गंभीरता से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में रोजगार एक अहम मुद्दा रहा है, जिसपर हम गंभीरता से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए साल में बिहार में युवाओं को रोजगार के स्तर पर अच्छी खबर मिलेगी।