बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bihar Election Result 2020: 170 सीटों पर है मामूली बढ़त, यहां पलट भी सकती है बाजी

Bihar Election Result 2020: 170 सीटों पर बहुत कम है बढ़ात का अंतर, इन सीटों पर बदल सकते हैं रुझान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर हुए चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है। एनडीए ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए 126 सीटों पर आगे चल रही है। जो बहुमत के आंकड़े यानी 122 से पांच ज्यादा है। महागठबंधन को 103 सीटों पर बढ़त है। रुझानों को देखें तो अब एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। रुझानों में भले एनडीए स्पष्ट बहुमत के पार हो लेकिन बिहार की आधी से ज्यादा सीटों पर अभी कोई दावा करना जल्दबाजी होगी। 243 में से करीब 60 से 70 सीटों पर उम्मीदवार स्पष्ट बढ़त लेते दिख हैं लेकिन 170 सीटों पर बढ़त का अंतर पांच हजार से कम है। इनमें से 55 सीटों पर एक हजार से भी कम का अंतर शीर्ष के दो कैंडिडेट में है। ऐसे में इन सीटों पर सबये ज्यादा निगाहें हैं।

इन सीटों पर नबंर बदले तो बदल सकते हैं रुझान

इन सीटों पर नबंर बदले तो बदल सकते हैं रुझान

एक हजार से भी क मकी बढ़त 50 से ज्यादा सीटों पर है। इन सीटों पर काफी कांटे की टक्कर है। ऐसे में इन सीटों पर नंबरों के बदले तो रुझान बदल भी सकते है। इनमें कुछ सीटों की बात करें तो अटरी में राजग के अजय याद को 700 वोट की बढ़त है। औरंगाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर 600 वोटों से आगे हैं। बहादुरगंज, बैकुंठपुर, बैसी, वैशाली, सीतामढ़ी, छपरा, फतुहा, गरखा, शेखपुरा, राजगीर, ओबरा, पारू, नरपतगंज, लखीसराय, दिनारा, इकमा, बरौली जैसी सीटों पर बढ़त का अंतर 100 से एक हजार के बीच है। ऐसे में इन सीटों पर काफी रस्साकशी है।

तेज प्रताप, मांझी की सीट पर भी नजदीकी मुकाबला

तेज प्रताप, मांझी की सीट पर भी नजदीकी मुकाबला

जिन सीटों पर नजदीकी मुकाबला है, उनमें तेज प्रताप यादव और जीतनराम मांझी की सीटें भी हैं। हसनपुर सीट से तेजप्रताप और जेडीयू के राजकुमार राय के बीच लगातार एक हजार से 1500 वोटों का अंतर चल रहा है। वहीं इमामगंज से बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी आरजेडी के उदय नारायण चौधरी के साथ कड़े मुकाबले में हैं। कोई भी कैंडिडेट 1500 से ज्यादा बढ़त अभी तक नहीं बना पाया है।

बिहार की 243 सीटों पर पार्टी के हिसाब से बात करें को भाजपा सबसे ज्यादा 72 सीटों पर बढ़त में है। इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल को 65 सीटों पर लीड है। जनता दल यू को 48 और कांग्रेस की 20 सीटों पर बढ़त है। इसके बाद भाकपा माले को 14 सीटों पर बढ़त मिल रही है।

 7 नवंबर को खत्म हुआ है चुनाव

7 नवंबर को खत्म हुआ है चुनाव

बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ है। प्रदेश में तीन चरण में हुए चुनाव में पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले गए। आज नतीजों का ऐलान हो रहा है। बता दें कि इस समय बिहार में एनडीए (जदयू+भाजपा) की सरकार है। इस चुनाव में भी एनडीए और राजद, कांग्रेस, वामपंथी दलों में सीधा मुकाबला दिख रहा है। इनके अलावा लोजपा एनडीए से बाहर होकर चुनाव लड़ रही है। वहीं पप्पू यादव और चंद्रशेखर आजाद ने मोर्चा बनाया है। एक अन्य मोर्चा उपेंद्र कुशवाहा, मायावती और असदुद्दीन औवेसी का है।

ये भी पढ़ें- Haryana By Election Results 2020: बरोदा सीट पर कांग्रेस के इंदुराज ने बनाई बड़ी बढ़तये भी पढ़ें- Haryana By Election Results 2020: बरोदा सीट पर कांग्रेस के इंदुराज ने बनाई बड़ी बढ़त

Comments
English summary
Bihar Election Results 2020 Tug of war more than 170 seats with a margin of less than 5000 votes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X